हरदा विस चुनाव में धर्म के नाम पर वोट मांगने का मामला – प्रशासनिक जांच में कहा गया वीडियो एडिटेड , इंटरव्यूकर्ता ने कहा वीडियो से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई, कांग्रेस विधायक ने कहा फिर लिखेंगे पत्र !
हरदा : विस चुनाव तो सम्पन्न हो गए । अब चुनाव आयोग को की गई शिकायतों पर लीपापोती का दौर शुरू हो गया है। हरदा नपाध्यक्ष द्वारा चुनाव में एक निजी चैनल के माध्यम से राम मंदिर का ज़िक्र करते हुए धर्म के नाम पर वोट मांगे गए थे। इस वीडियो के निर्माता इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार मादिक रुनवाल ने स्वयं अपनी वाल पर पोस्ट किया था। मकड़ाई एक्सप्रेस से बातचीत में जिन्होंने स्वयं स्वीकारा कि वीडियो से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।
अब मजेदार बात देखिए कि आयोग द्वारा जिनको यह जांच सौंपी गई थी उन्होंने इस वीडियो को एडिटेड बताया है। यह जानकारी मकड़ाई एक्सप्रेस को संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा ने रूबरू दी।
अब जबकि नपाध्यक्ष का इंटरव्यू लेने वाला पत्रकार जिन्होंने खुद वीडियो को अपनी वाल और अन्य माध्यम से वायरल किया | वे स्वयं वीडियो से छेड़छाड़ को नकार रहे हैं ।
इससे चुनाव आयोग को की गई गयी शिकायत उपरांत हुई जांच पर ही सवालिया निशान लग गए हैं।
कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने इस मामले में दुबारा शिकायत करने की बात कही है। मालूम हो, वीडियो वायरल होने के बाद भीम आर्मी ने इस मामले की चुनाव आयोग को शिकायत की थी।
◆ क्या है मामला –
हरदा नपाध्यक्ष भारती कमेडिया ने चुनाव के दौरान एक निजी चैनल के माध्यम से राम मंदिर व धर्म के नाम पर वोट मांगे थे । जिसकी शिकायत भीम आर्मी द्वारा की गई थी। इस मामले में शिकायतकर्ता के बयान हो गए हैं। निर्वाचन आयोग ने इस मामले की जांच करवाई थी।
मालूम हो, महाराष्ट्र शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने निर्वाचन आयोग को शिकायत कर राम मंदिर के नाम पर चुनाव लड़ने व वोट मांगने की शिकायत की है। ठाकरे ने बताया कि मेरे पिताजी द्वारा तत्समय राममंदिर के नाम पर वोट मांगने की शिकायत पर चुनाव आयोग ने उन पर 6 साल मतदान करने पर रोक लगाई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि अब निर्वाचन आयोग क्या कर रहा है ।
◆ क्या कहा इंटरव्यूकर्ता ने –
” मैंने सवाल पूछा था कि 17 तारीख को भाजपा को वोट क्यों दे ? उस पर नपा अध्यक्ष महोदया ने अपनी बात रखी। वीडियो में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नही की गई।”
– मादिक रूनवाल, पत्रकार
◆ क्या कहा विधायक दोगने ने –
“राम के नाम से वोट मांगने वाले वीडियो की जांच के लिए दोबारा पत्र लिखेंगे।”
– रामकिशोर दोगने विधायक हरदा विधान सभा