ब्रेकिंग
जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast Lado Laxmi Yojana Haryana: महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने ₹2100 

हरदा शहर में अड़ीबाजी, हफ्ता वसूली करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सर्व ब्राह्मण समाज संगठन सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने की मांग

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार हरदा। सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के सदस्यों ने शुक्रवार दोपहर को एक ज्ञापन एएसपी राजेश्वरी महोबिया को सौपा। सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि 14 जुलाई की रात को लगभग साढ़े 8 बजे युवक दुर्गा उमरिया, सुनील चौहान, समीर खान, दीपक कड़ोले, रोहित कतिया, राहुल चौहान एवं अन्य साथियों द्वारा नेहरू स्टेडियम के समीप स्थित सब्जी विक्रेताओं से अड़ीबाजी, हफ्ता वसूली की गई। वहीं सब्जी विक्रेताओं से यह कार्य विगत कई माह से चल रहा था। जिसकी जानकारी लगने पर युवक वेदप्रकाश पाराशर द्वारा अड़ीबाजी करने वाले युवकों को समझाइश देने पर उन युवकों द्वारा गाली-गलौज सहित धमकी दी गई। इसके बाद रात साढ़े दस बजे दुर्गा उमरिया ने मोबाइल फोन पर वेदप्रकाश को गाली-गलौज कर खंडवा बायपास पर बुलाया। यहां वेदप्रकाश अपने भाई आकाश के साथ पहुंचा। यहां अड़ी बाजी करने वाले इन युवकों ने वेदप्रकाश, आकाश एवं उसके परिजनों पर चाकू, तलवार, लाठी से हमला किया। इस वारदात के बाद वेदप्रकाश द्वारा सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

ज्ञापन में मांग की गई कि उक्त आरोपियों के खिलाफ हफ्ता वसूली, अड़ीबाजी सहित अन्य उचित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए।उल्लेखनीय है कि सिविल लाइन थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,506,34 पर पंजीबद्ध किया गया है। ज्ञापन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया ने उपस्थित लोगो को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही,वहीं उचित धाराओं पर प्रकरण पंजीबद्ध करने का आश्वासन भी दिया है।ज्ञापन सौंपते समय सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक मनोहरलाल शर्मा,चंद्रकांत शुक्ला,अध्यक्ष राजेश पाराशर,महामंत्री सुनील तिवारी,महिला इकाई अध्यक्ष ज्योति तिवारी,युवा इकाई अध्यक्ष सौरभ तिवारी,सर्व संत एवं पुजारी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष पंडित लक्ष्मणाचार्य, करूणानिधान नवदुर्गा बजरंग मंदिर समिति अध्यक्ष मुकेश पाराशर,श्याम शर्मा,संजय दुबे, एलके दुबे,नितेश बादर,अनिल शर्मा,सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।