हरदा : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का भी शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य, जनजातीय कार्य, आयुष मंत्रालय और देश के 17 राज्यों के प्रतिनिधि ऑनलाइन शामिल होंगे। कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक हितग्राहियों को सिकल सेल जेनेटिक काउन्सलिंग कार्ड का वर्चुअली वितरण किया जाएगा। इन कार्डों में सिकल सेल एनीमिया के परीक्षण के बाद उसकी रिपोर्ट होगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ सिविल अस्पताल, जिला अस्पताल, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, चिकित्सा महाविद्यालय, शहरी स्थानीय निकाय और नगर पालिका मुख्यालयों पर किया जाएगा। सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारम्भ संबंधी जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर पालिका परिषद हरदा के परिसर में दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में शहडोल के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
ब्रेकिंग