हरदा : जिला प्रशासन हरदा की अभिनव पहल के अंतर्गत प्रत्येक माह जिले के अलग-अलग स्थानों पर नियुक्ति कैम्पों का आयोजन किया जाता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। जिला प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन श्री रामनिवास कालेश्वर ने बताया कि 20 जून को हंडिया के ग्राम पंचायत भवन में नियुक्ति कैम्प का आयोजन किया जायेगा। कैम्प में निजी क्षेत्र की कम्पनियां शामिल होकर प्रतिभागियों का चयन करने की कार्यवाही करेंगी। हंडिया एवं आसपास के ग्रामीण युवाओं से अपील की गई है कि वे नियुक्ति कैम्प में पहुँचकर अवसर का लाभ उठाएं।
ब्रेकिंग