ब्रेकिंग
होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार जम्मू-कश्मीर : लैंड माइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद

हरदा : हरदा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ आर.के.दोगने ने झुंडगांव, बालगांव, बुँदडा, जीजगांव, नकवाड़ा, बरखेड़ी मे जनसम्पर्क किया गया।

Harda : जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता गगन अग्रवाल ने बताया कि जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामकिशोर दोगने ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मंहगाई से लोगों को राहत मिलेगी. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार काम करेगी. महिला सम्मान योजना से परिवारों को मंहगाई से राहत मिलेगी. पढ़ो पढ़ाओ योजना में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ती दी जाएगी। चुनाव में ऐसे लोगों के बहकावे में मत आना जो, धर्म, राष्ट्रवाद की बातें करके असल मुददों से लोगों को भटकाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनने जा रही है. जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। इस दौरान जिला कांग्रेस के प्रभारी अवधेश सिंह सिसोदिया, जिलाध्यक्ष ओम पटेल, नरेंद्र पालीवाल, बद्री जोशी, गौरीशंकर शर्मा, संजय भायरे, मदन गौर, कमलेश मिश्रा, नितिन जोशी, अंकित भाटी, अनिल सुरमा, शशांक विश्नोई, संस्कार जोशी, शैलेन्द्र दीक्षित सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें।