ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

हरदा । आप नेता आनंद जाट ने की मानहानि, अधिवक्ता पटेल ने थाना में की शिकायत !

हरदा । विगत दिनों आप पार्टी के नेता आनंद जाट ने अधिवक्ता रेवा पटेल जो पहले आप पार्टी के नेता रहे हैं। उन्हें कमल पटेल का आदमी होने संबंधी एक पोस्ट उनकी तस्वीर सहित फेसबुक पर पोस्ट की थी।  अधिवक्ता रेवा पटेल ने 22 अप्रैल को थाना प्रभारी सिविल लाइन को एक शिकायती पत्र लिखकर फेसबुक की अपमानजनक टिप्पणी से छवि धूमिल करने की शिकायत की। उन्होंने मान प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचने व मानहानि होने की शिकायत कर आनंद जाट पर कड़ी कार्रवाई  करने की बात कही।

क्या है अधिवक्ता का शिकायत पत्र –

प्रति

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
पुलिस सिविल लाईन थाना हरदा जिला हरदा

विषय :आनंद जाट पिता दीपचंद जाट, जाति जाट निवासी कडोला तहसील व जिला हरदा के द्वारा सोशल मीडिया फोन नंबर 9301405215 से मेरे विरूद्ध अपमान जनक टीका, टिप्पणी डाल कर मेरी छवि धूमिल करने, मेरी मान प्रतिष्ठा को नुकसान पहुचान, एवं मान हानि करने की शिकायत बाबत |

महोदयजी
निवेदन है कि मैं प्रार्थी रेवाराम पटेल उर्फ रेवा पटेल एडव्होकेट निवासी 02 व्ही व्ही गिरी वार्ड हरदा जिला हरदा निवास करता हु।

मै जाट समाज से हॅू एवं हरदा न्यायालय में अधिवक्ता की हैसियत से प्रायवेट प्रैक्टिस करता हॅू तथा आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी हूँ।

कल दिनांक दिनांक 21/04/2023 को समय 21.04 बजे के करीब सोशल मीडिया पर फोन नंबर 9301405215 से आनंद जाट के द्वारा सोशल मीडिया यह पोस्ट की है कि “रेवा पटेल अच्छे व्यक्ति नही है पैसे के लिये किसी हद तक जा सकते है कभी किसी को अच्छी सलाह नही दे सकते और किसी का अच्छा भी नही कर सकते” जिससे मेरी इस पोस्ट को देखकर समाज मे एवं पार्टी में एवं अधिवक्ता समुदाय मे मेरी प्रतिष्ठिता को को आघात पहुचा है मेरी छवि धूमिल की गई है एवं आमजन में इसका गलत संदेश गया है जिससे मेरे व्यवसाय पर विपरित प्रभाव पड़ा है। इस प्रकार आनंद जाट कडोला के द्वारा की गई टिप्पणी से मुझे काफी मानसिक आघात हुआ है मेरी मानहानि हुई है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि आनंद जाट के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की कृपा करे।

दिनांक- 22/04/2023

आवेदक

रेवाराम पटेल एडव्होकेट हरदा

मोबा- 9926219919

संलग्न – सोशल मीडिया पर प्रकाशित टिप्पणी की फोटोप्रति

प्रतिलिपि
1. श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा जिला हरदा
2. श्रीमान प्रभारी अधिकारी महोदय सायबर ब्रांच हरदा
3. श्रीमान अध्यक्ष / सचिव महोदय जिला अधिवक्ता संघ हरदा