मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरियाणा | नूंह में 13 अगस्त, रविवार को सर्व हिंदू समाज मेवात के बैनर तले पंचायत का आयोजन किया जा रहा है| पंचायत को लेकर सर्व हिंदू समाज मेवात द्वारा नूंह के अलावा फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम आदि गांवों के लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं|
साम्प्रदायिक हिंसा में 6 लोगों की मौत
जान लें कि मुस्लिम बहुल नूंह जिले में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल शोभा यात्रा निकाली गयी थी. इस पर उपद्रवियों की भीड़ द्वारा हमला किये जाने पर साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी| हिंसा में दो होम गार्ड, एक इमाम समेत 6 लोगों की मौत में दो होम गार्ड, एक इमाम समेत 6 लोगों की मौत, 88 लोग घायल हो गये थे.
कीरा की गौशाला में पंचायत का आयोजन
गोरक्षा दल के एक पदाधिकारी की ओर से भेजे जा रहे निमंत्रण पत्र में कहा गया है कि सात अगस्त को गांव अलदोका में हथीन, मेवात, सोहना, पलवल आदि गांवों के सरदरी जमा हुए थे. उन्होंने नूंह हिंसा को लेकर 13 अगस्त को लघु सचिवालय के पास स्थित गांव कीरा की गौशाला में पंचायत का आयोजन करने का निर्णय लिया है.
विहिप और बजरंग दल ने जलाभिषेक यात्रा निकालने की घोषणा की
पंचायत के संबंध में मेवात गोरक्षा दल के अध्यक्ष बलजीत ने जानकारी दी कि इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति मिल गयी है. हालांकि, उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा का कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से किसी को पंचायत करने की अनुमति प्रदान नहीं की गयी है|नूंह में एक बार फिर जलाभिषेक यात्रा निकालने की घोषणा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने की है|जानकारी के अनुसार 31 जुलाई को हिंदू-मुसलमानों के बीच हिंसा भड़कने के बाद इस यात्रा को बीच में ही छोड़ दिया गया था. विहिप के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि बृजमंडल यात्रा को पूरा करने के दो ही दिन बचे हैं. यात्रा 21 या 28 अगस्त को निकाली जा सकती है.