ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री स्कूल के प्रधान पाठक ने खेल मैदान के लिए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा आवेदन ! पेट्रोल पंप पर छात्र से मारपीट, मोबाइल और चाबी छीनने का मामला दर्ज ! धरने के बाद मामला केस दर्ज पुलिस ने आन लाइन सेक्स रेकेट का भंडाफोड किया !  फोटो दिखाकर एडवांस रुपया लेते कार लड़की पहुंच जाती भिंड में किसानों पर लाठीचार्ज का मामला, सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान, प्रधान आरक्षक सस्पेंड कार हादसा: लापता SI मदनलाल निनामा का शव नदी में तैरता मिला, लेडी कॉन्स्टेबल की तलाश जारी बुरहानपुर में बवाल: गणेश विजर्सन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ, अचानक शुरू हुआ पथराव कैबिनेट विस्तार की आहट: सीएम ने मांगी परफॉर्मेंस रिपोर्ट इस योजना से मालामाल होंगी बेटियां! शादी के लिए सरकार देती है एक लाख रुपये नेपाल संसद पर हमला: हिंसा में 18 की मौत, 170 घायल, सेना तैनात दिल्ली से भोपाल, अहमदाबाद और पटना रुटों पर दौड़ेंगी स्लीपर वंदे भारत

हादसे का सिग्नेचर ब्रिज, 15 दिन में पुलिस ने काटे 2000 चालान

नई दिल्ली: दिल्ली में हाल में आम जनता के लिए खोले गए सिग्नेचर ब्रिज को लेकर दिल्ली पु​लिस और आप आमने सामने आ गई है। आप विधायक के आरोपों के कुछ घंटों बाद पुलिस ने कहा कि दिल्ली यातायात पुलिस ने छह से 20 नवंबर के बीच सिग्नेचर ब्रिज पर यातायात उल्लंघन के करीब 2,000 चालान काटे हैं। पुल और खजूरी की ओर इसके संपर्क मार्ग पर सुबह आठ से रात आठ बजे तक के लिए यातायात पुलिस के 12 कर्मियों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि वे सिग्नेचर ब्रिज को यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
इससे पहले आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया था कि क्या सिग्नेचर ब्रिज पर यातायात पुलिस की नियुक्ति नहीं करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीसीपी यातायात को निलंबित कर दिया है? बिना हेलमेट पहने तेज गति से बाइक चलाने के कारण दो युवकों की मौत पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की? कुछ नहीं!!! क्या सिग्नेचर ब्रिज दिल्ली का हिस्सा नहीं है? पाकिस्तान या बर्मा सरकार ने बनवाया है? दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक कॉन्स्टेबल कहां थे? दो मौत के बाद भी दिल्ली पुलिस की नींद नहीं खुली। अब दिल्ली पुलिस युवाओं की मौत का तमाशा देखेगी? कभी किन्नर का हुड़दंग, कभी ट्रैफिक का उल्लंघन?

- Install Android App -

पुलिस ने कहा कि उसने दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) से गति नियंत्रण के कुछ उपाय और सावधानी सूचक चिह्न लगाने का अनुरोध किया है। पुलिस के अनुसार छह से 20 नवंबर के बीच खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के लिए 42 चालान, तीन लोगों की सवारी के लिए 85 चालान, बिना हेलमेट वाहन चलाने के लिए 453 चालान और यातायात की गति के विपरीत दिशा में वाहन चलाने के लिए 263 चालान काटे गए हैं।

इसके अनुसार इसी दौरान अनुचित तरीके से वाहन खड़ा करने के लिए 359 चालान, निषिद्ध क्षेत्र में प्रवेश के लिये चार चालान और तेज गति से वाहन चलाने के लिए 48 चालान काटे गए हैं। बता दें कि सिग्नेचर ब्रिज पर शुक्रवार एवं शनिवार को हुए अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी है। पुल का उद्घाटन चार नवंबर को हुआ था।