मनावर पवन प्रजापत
मनावर : 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजी दास्ता से मुक्त हुआl यह हम सभी जानते हे परन्तु 14 अगस्त की रात्रि को एक दुर्भाग्य पूर्ण घटना घटी हमारी भारत माता के विभाजन की स्वतंत्रता की कीमत हमने देश के विभाजन के रूप मे चुकाई कोन अपनी मा का सपूत नही वह विभाजन हमें भी स्वीकार करता हे हम अपनी भारत माता को एक दिन अवश्य हि अखंड करेंगे ।
यह संकल्प हम सभी हिन्दुओ को लेना होगा दृढ विश्वास ओर संकल्प से सब कुछ संभव हे हिन्दु जागरण मंच मनावर ने नगर के सारे वरिष्ट जनो एवं कार्यकर्ताओ द्वारा यह संकल्प लिया । कार्यक्रम मे जिला संयोजसक बद्री जी चॉयल . जिला सह. संयोजक यशपाल जी राजपूत . खंड संयोजक दीपक जी राजपूत . शुभम जेन . अमर सेन . विक्की चौहान . सागर पटवा . विशाल धनगर . अरुण विश्वकर्मा . तुसार तोमर . राजा सेन. चुनिया पाटीदार . आदि कार्यकर्ता कर्यक्रम मे उपस्थित हुएl