कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर पिपरिया में 3 दुकानें सील, सम्पूर्ण जिले में रोको टोको अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही लगातार जारी
मकड़ाई समाचार होशंगाबाद | कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता से पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा व्यापक स्तर पर रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु प्रभावी उपाय मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग जैसी आवश्यक सावधानियों से नागरिकों को जागरूक करने के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध स्पॉट फाइन सहित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
रोको टोको अभियान के तहत संपूर्ण जिले में 6 अप्रैल को राजस्व, नगरपालिका एवं पुलिस की टीम द्वारा मास्क नहीं पहनने एवं कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर 422 लोगों एवं 7 दुकानों/ प्रतिष्ठानों पर जुर्माना अधिरोपित किया गया। साथी ही 3 दुकानों/ प्रतिष्ठानों को सील किया गया है।
प्राप्त जानकारी मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध होशंगाबाद में 98 लोगों पर, सोहागपुर में 92 लोगों एवं 7 दुकानों/ प्रतिष्ठानों पर, पिपरिया में 76 लोगों पर, इटारसी में 108 लोगों पर तथा सिवनीमालवा में 48 लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। पिपरिया में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानों/ प्रतिष्ठानों को बंद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग जैसी आवश्यक सावधानियों का गंभीरता से पालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए है । उन्होंने निर्देशित किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले नागरिकों, प्रतिष्ठानों के विरुद्ध रोको टोको अभियान के तहत स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाए। रोको टोको अभियान का और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।