मकड़ाई समाचार होशंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद के तत्वावधान मे जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष चन्द्रेश कुमार खरे के मार्गदर्शन में एवम् सचिव प्रिवेन्द्र कुमार सेन के निर्देशन में 12 दिसंबर 2020 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की जानकारी पीएलवी दल द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व आसपास के गावो मे घर-घर जाकर जानकारी दी जा रही है | पंपलेट वितरण किए जा रहे हैं| इसी तारतम्य में विश्व अभिप्रेरणा जनशिक्षण एवं संस्कृति समिति नर्मदा पुरम होशंगाबाद द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में लोक अदालत के पंपलेट वितरण करने में सहयोग प्रदान किया गया ।इस अवसर पर संस्था के अनुज अभिषेक सैनी ,श्रीमती ऋचा शर्मा, श्रीमती अंजना स्वर्णकार ,आरती पटवा, श्री मती श्वेता रायकवार ने पंपलेट वितरण कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु लोगों को जानकारी दी ।
ब्रेकिंग