मकड़ाई एक्सप्रेस हरियाणा | यमुनानगर में 12वीं कक्षा की छात्रा की गली सड़ी लाश मिली है. लड़की एक सप्ताह लापता थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, ताकि मौत की वजह सामने आ सके. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है| जानकारी के अनुसार, 12वीं की स्टूडेंट यह लड़की एग्जाम के बाद एक ब्यूटी पार्लर का काम सीखने के लिए सैलून जाती थी|17 अप्रैल को छात्रा घर से सैलून के लिए निकली थी | मगर फिर कभी लौट के दोबारा घर नहीं पहुंची| जवान बच्ची के अचानक ऐसे गायब हो जाने के बाद परिजनों पर क्या बीती होगी इसे शब्दों में उतारना नामुमकिन है|
कोमल की तलाश में परिजनों ने दिन-रात एक कर दिया और पुलिस को भी मामला दर्ज करवा दिया गया| रविवार देर शाम एक खाली प्लॉट से उठने वाली बदबू के बाद जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर की तो सबके होश उड़ गए|प्लॉट में कोमल की लाश इतनी सड़ी-गली हालत में मिली की उसे पहचान पाना भी मुश्किल था. कोमल के आईकार्ड से उसकी पहचान की गई|