मकड़ाई समाचार रहटगांव। इन दिनों रहटगांव बाजार में अतिक्रमण करना आम बात हो गयी है। प्रशासन की उदासीनता के कारण बेख़ौफ़ हो गए है अतिक्रमण कर्ता। जहाँ मन आया वहाँ अपनी दुकान जमा ली। पंचायत सरपंच/सचिव भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है। ऐसा लगता है पंचायत का ही इरादा है रहटगांव में अतिक्रमण कराने का। तहसील कार्यालय होने के बाद भी तहसीलदार महोदय भी बाजार में चल रहे अतिक्रमण पर धयान नहीं दे रहे है। आखिर क्यों अखबारों में खबर लगने के बाद भी अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे। इससे तो यही प्रतीत होता है कि सब की मिलीभगत है। जब इस विषय मे जनपद सीईओ टिमरनी से बात की तो उन्होंने बताया कि हम 15 दिन के अंदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करेंगे। और जिन्होंने अवैध रूप से अतिक्रमण किया है। उन पर ठोस कार्यवाही करेंगे। देखते है क्या होता है।
ब्रेकिंग