15 से 27 फरवरी तक निजी और शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा,सामग्री का वितरण सोमवार से
मकड़ाई समाचार जबलपुर|कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा से जुड़ी गोपनीय सामग्री रविवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल से जबलपुर आ गई। शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में रविवार को सामग्री ट्रक से पहुंची। जिसे स्कूल परिसर में सुरक्षित रखवाया गया है। परीक्षा प्रभारी अरविंद अग्रवाल ने बताया कि प्रयोगिक परीक्षा से जुड़ी सामग्री बोर्ड से बुलाई गई है। 15 फरवरी से निजी और शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा प्रारंभ होनी है। ये परीक्षाएं 27 फरवरी तक संपन्न करवानी हैं। गोपनीय सामग्री में बोर्ड से बने हुए प्रपत्र भी भेजे गए हैं।
एमएलबी स्कूल की प्राचार्य प्रभा मिश्रा ने बताया कि स्कूल में सामग्री सुरक्षित रखी गई है। गोपनीय सामग्री का वितरण सोमवार से किया जाएगा। सुबह 11 बजे से सामग्री का वितरण निजी और सरकारी स्कूलों के लिए किया जाएगा। ज्ञात हो कि मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की मार्च से प्रारंभ हो रही कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर दिया है। जिले में 101 परीक्षा केंद्र निर्धारित हुए है। इसमें 96 केंद्र में नियमित विद्यार्थी तथा पांच केंद्र स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए रखे गए हैं। परीक्षा में 51 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।