ब्रेकिंग
थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे एक अद्ना सा चूहा क्या कर सकता है।चूहों ने कानपुर मे सड़क खोखली कर दी पहली बारिश मे सड़क धंसी जयपुर में दो पटवारी एक साथ घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाए

160 किलो गांजा के साथ तीन तस्‍करों को नारकोटिक्‍स की टीम ने दबोचा, वाहन में छुपाकर ले जा रहे थे

मकड़ाई समाचार बैतूल। जिले के रास्ते ओडिशा से भोपाल की ओर वाहन में छुपाकर ले जाते हुए 160 किलो गांजा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इंदौर से पहुंची टीम ने बरामद किया है। टीम ने यह कार्रवाई बैतूल-नागपुर फोरलेन 47 पर मिलानपुर टोल प्लाजा पर की है। वाहन में सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

- Install Android App -

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को ओडिशा से गांजा की बड़ी खेप लाने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर टीम के सदस्य मिलानपुर टोल प्लाजा पर तैनात हो गए थे। रात करीब ढाई बजे एक मालवाहक वाहन क्रमांक एमपी -05/जी-7503 मिलानपुर टोल प्लाजा पहुंचा। टीम ने उसे अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक एवं उसके साथ बैठे अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर वाहन की तलाशी ली। वाहन के हर हिस्से की तलाशी लेने के बाद भी जब उसमें कुछ नही मिला तो टीम के सदस्य असमंजस में पड़ गए। तभी वाहन के नीचे देखने पर ऐसा लगा कि उसमें दो फर्श बने हुए हैं।

टीम ने एक हिस्से को जैसे ही उखाड़ा, वैसे ही उसमें गांजा से भरे 40 पैकेट रखे पाए गए। टीम ने पूरे पैकेट निकाले और वजन किया। हर पैकेट का वजन चार किलो पाया गया। इस तरह वाहन में से कुल 160 किलो गांजा बरामद किया गया। वाहन में एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी पाया गया है। टीम ने इस कार्रवाई की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नही दी थी। फिलहाल टीम के द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।