सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को ओडिशा से गांजा की बड़ी खेप लाने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर टीम के सदस्य मिलानपुर टोल प्लाजा पर तैनात हो गए थे। रात करीब ढाई बजे एक मालवाहक वाहन क्रमांक एमपी -05/जी-7503 मिलानपुर टोल प्लाजा पहुंचा। टीम ने उसे अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक एवं उसके साथ बैठे अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर वाहन की तलाशी ली। वाहन के हर हिस्से की तलाशी लेने के बाद भी जब उसमें कुछ नही मिला तो टीम के सदस्य असमंजस में पड़ गए। तभी वाहन के नीचे देखने पर ऐसा लगा कि उसमें दो फर्श बने हुए हैं।
टीम ने एक हिस्से को जैसे ही उखाड़ा, वैसे ही उसमें गांजा से भरे 40 पैकेट रखे पाए गए। टीम ने पूरे पैकेट निकाले और वजन किया। हर पैकेट का वजन चार किलो पाया गया। इस तरह वाहन में से कुल 160 किलो गांजा बरामद किया गया। वाहन में एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी पाया गया है। टीम ने इस कार्रवाई की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नही दी थी। फिलहाल टीम के द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।