आनन्द जाट ने मुख्यमंत्री को कहा धूर्त ! फेसबुक पर भड़काऊ भाषण को लेकर जिलाबदर आनन्द जाट पर एफआईआर दर्ज! आनंद ने कही अपनी बात, खबर पढ़िए
हरदा । फेक्ट्री ब्लास्ट के बाद फेसबुक पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर जिलाबदर आनन्द जाट पर हरदा पुलिस ने मामला दर्ज किया । आनन्द ने अपनी सफाई में कहा कि मैंने हरदा की आवाज़ उठायी है। धूर्त कोई अपशब्द नहीं है।
ये है मामला –
07.02.2024 को प्रार्थी विजय जेवल्या पिता रामभरोस जी जेवल्या उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्र. 32 हरदा द्वारा एक आवेदन आरोपी आनंद जाट द्वारा युट्युब व फेसबुक पर विडियो अपलोड़ कर भड़काऊ भाषण देकर लोगो में व समुदायो के बीच में शत्रुता व वैमन्यस्यता की भावना पैदा करने संबंधी प्रस्तुत किया आवेदन के मजमून पर से अपराध धारा 505(2) भादवि का कायम किया गया ।
◆क्या है शिकायती आवेदन
प्रति,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
थाना सिविल लाईन हरदा ।
विषयः- आनंद जाट निवासी कडोला उबारी हरदा के विरुद्ध एफआईआर करने के संबंध में
महोदय जी, निवेदन है कि मैं विजय जेवल्या पिता रामभरोस जी जेवल्या उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्र. 32 हरदा रहता हूँ भाजपा युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष हूँ आनंद जाट निवासी ग्राम कडोला द्वारा एक विडियो युट्यूब व फेसबुक पर अपलोड़ किया गया है जिसमें वह हरदा शहर में फटाखा फेक्ट्री में हुई विस्फोट की घटना के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को धूर्त संबोधित करते हुये कह रहा है कि मुख्यमंत्री जी हरदा शहर में हुई घटना में झूठे आकड़े प्रस्तुत मत कीजिये, करीब 200 लोगो के शव बरामद हुये है और प्रशासन केवल कभी 6 और कभी 11 मौतो की जानकारी बता रहा है मुख्यमंत्री जी आप से मुआवजा नही दिया जा रहा है तो मत दीजिये लेकिन लोगो की मृत्यु के संबंध में झूठे आकडे मत दीजिये। आनंद जाट जान बुझकर विडियो के माध्यम से भड़काऊ भाषण देकर लोगो में व समुदायो के बीच में शत्रुता व वैमन्यस्यता की भावना पैदा कर रहा है। उचित कार्यवाही हेतु आपकी ओर सूचनार्थ सादर प्रेषित है।
प्रार्थी विजय जेवल्या भाजपा
युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष हरदा मो.न. 9926311688
क्या कहा आनन्द जाट ने – इस एफआईआर पर बात करते हुए मोबाइल पर आनन्द जाट ने कहा कि मैंने हरदा के लिए आवाज उठाई। नगरीय क्षेत्र में अवैध फेक्ट्री चल रही है। लोगो की जान गई है। कई परिवार बर्बाद हो गए उनको इंसाफ मिले। धूर्त शब्द कोई गलत नही संस्कृत का शब्द है। झुठलाना, कोई गाली नहीं है। रहा सवाल उस फेक्ट्री में मेरे गांव के लगभग चालीस मजदूर काम करते है। मैं मई माह में गया था। तब रजिस्टर्ड 1350 मजदूर थे। पीड़ितो को न्याय मिलना चाहिए। हरदा पुलिस प्रशासन ने आरोपियों पर भी एक्सीडेंट वाली धाराएं लगाई है। और सीएम कहते है। ऐसी सजा देगे की दुनिया याद करेगी। वो छूट जाएंगे। मुझ पर राजनीतिक दबाव में एफआईआर दर्ज करवाई है।
आनंद जाट