ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

फ्लैट से आ रही अजीब आवाजे पुलिस ने मारा छापा देख नज़ारा रह गई भौंचक्की , नशे में धुत युवक युवतियां पकड़ाए।

मकड़ाई एक्सप्रेस 25 दिल्ली।रहवासी इलाको मे अगर कुच लोगो द्वारा असमाजिक हरकत की जाए तो लोगो को तकलीफ होती है।नोएडा के सेक्टर 94 में शुक्रवार रात अचानक से पुलिस की हलचल बढ़ गई।यहां के पॉश इलाके में सुपरनोवा सोसायटी के एक फ्लैट में पुलिसवालों ने दस्तक दी तो अंदर का नजारा देखकर बेहद हैरान रह गए. पुलिस ने यहां से 20 से ज्यादा लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है।

रहवासियो ने पुलिस से की थी शिकायत
दरअसल यहां सुपरनोवा सोसायटी के लोगों ने पुलिस को फोन करके अजीब-अजीब आवाज़ें आने की शिकायत की. लोगों की शिकायत पर पुलिस भी तुंरत वहां पहुंच गई और दरवाजा खुलवाकर अंदर पहुंची तो हैरान रह गई।

फ्लैट मे चल रही शराबखोरी

- Install Android App -

फ्लैट में ये छात्र-छात्राएं धड़ल्ले से शराब पी रहे थे. वहां से चारों तरफ शराब की बोतलें बिखरी हुई थीं. इनमें से कई लोगों की उम्र 21 साल से भी कम थी, जो कि यूपी में शराब पीने की न्यूनतम स्वीकृत उम्र है। पूछताछ पर पता चला कि यहां शुक्रवार रात कॉलेज के छात्रों ने रेव पार्टी रखी थी ।इस दौरान वहां बेहद तेज आवाज में गाने बजाए जा रहे हैं. इसी आवाज से परेशान पड़ोसियों ने ही पुलिस को फोन करके शिकायत की. लोगों की शिकायत पर पुलिस भी तुंरत वहां पहुंच गई और दरवाजा खुलवाकर अंदर पहुंची तो हैरान रह गई. फ्लैट में ये छात्र-छात्राएं धड़ल्ले से शराब पी रहे थे. वहां से चारों तरफ शराब की बोतलें बिखरी हुई थीं. इनमें से कई लोगों की उम्र 21 साल से भी कम थी, जो कि यूपी में शराब पीने की न्यूनतम स्वीकृत उम्र है।

सुपरनोवा सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि जब उन्होंने स्टूडेंट्स को रोका तो उन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी. आरोप है कि उन्होंने बालकनी से शराब की बोतलें भी नीचे फेंकी.

पुलिस के मुताबिक, इस पार्टी के इन्विटेशन वॉट्सऐप के जरये भेजे गए थे. इन्विटेशन मैसेज में लिखा था, ‘एक धमाकेदार हाउस पार्टी होने वाली है. शाम 6 बजे हमारे घर आ जाओ और ऐसी यादें बनाते हैं जो जिंदगी भर याद रहें.’ इन्विटेशन में यह भी बताया गया था कि लड़कियों के लिए एंट्री फीस 500 रुपये, कपल्स के लिए 800 और लड़कों के लिए 1,000 रुपये है.

पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फ्लैट में नियमों के खिलाफ जाकर पार्टी का आयोजन करने वाले कुल 5 आरोपियों सहित 35 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. थाना सेक्टर 126 पुलिस द्वारा चार मुख्य आरोपियों के साथ साथ 35 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है।