ब्रेकिंग
उत्तरी हवाओं ने बढाई प्रदेश मे ठंड, अचानक हुई तापमान में गिरावट हंडिया: ग्रामीण क्षेत्र की सीमा में तेज रफ्तार वाहनों से खतरा: अखातेआम चौराहे पर नही है स्पीड ब्रेक... बेखौब बदमाश : देवास में नकाबपोश बदमाशो ने की पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट,कर्मचारियो को पिस्‍टल अड़ाकर न... दुष्कर्म का प्रयास : महिला ने किया विरोध आरोपी ने गुप्तांग पर चाकू मारा हुआ फरार Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 फरवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Big news MP: कारोबारी का मासूम बेटा शिवाय गुप्ता मुरैना में मिला, बदमाश बच्चे को छोड़कर भागे हरदा: परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करें :  कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक... हरदा के किसान के साथ इंदौर की युवती ने पहले की सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर रेप केस में फंसाने की धमकी... Harda: लोहे का धारदार बका लहराते व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदा विद्युत विभाग की लापरवाही जिंदगी की जंग हार गया मासूम, पिता ने भी चार दिन पहले घायल बेटे के सदम...

हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए निर्देश

हरदा।  कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाए, और उनके पोषण का स्तर सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक गर्भवती महिला का सही समय पर स्वास्थ्य विभाग में पंजीयन हो जाए तथा उसका समय पर टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण भी हो जाए । बिना पंजीयन के कोई भी गर्भवती महिला शेष न रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव शत प्रतिशत हों और किसी भी गर्भवती महिला का प्रसव घर पर नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में विशेष अभियान प्रारंभ कर घर-घर जाकर सर्वे कराया जाए और सर्वे में पाई गई सभी गर्भवती महिलाओं का विधिवत पंजीयन कराया जाए और उन्हें समय पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों के आयुष्मान पंजीयन कराकर उनके कार्ड जारी किए जाएं ताकि उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क उपचार की सुविधा मिल सके।

कलेक्टर श्री सिंह ने क्षय रोगियों को फूड बास्केट वितरित की

कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने “निक्षय मित्र” बनकर 10 टी बी पेशेंट को गोद लिया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने इन क्षय रोगियों को “फूड बास्केट” का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचपी सिंह एवं जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर मृत्युंजय गहलोत भी मौजूद थे।