मकड़ाई समाचार हरदा। प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों कर्मचारियों को सद्भावना दिवस संबंधी शपथ दिलाई जाती है। भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 20 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश घोषित किये जाने के कारण अब सभी शासकीय कार्यालयांे में अधिकारियों और कर्मचारियों को सद्भावना की प्रतिज्ञा 19 अगस्त 2021 को सुबह 11 बजे दिलाई जाएगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी विभाग प्रमुखों को 19 अगस्त को आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में जारी भारत सरकार, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
ब्रेकिंग