गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना , हरदा प्रशासन हुआ अलर्ट मजदूरों के परिजनों के पास पहुंचे पुलिस अधिकारी
हरदा: गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा के धुनवा रोड पर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में एमपी के 18 मजदूरों की मौत हो गई है। इस घटना में 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि पांच अन्य मामूली रूप से घायल हुए हैं। मृतकों और घायलों का संबंध मध्य प्रदेश से है।
हादसा तब हुआ जब फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण आग लग गई। यह विस्फोट इतना भयंकर था कि कई मजदूरों के शरीर के अंग फैक्ट्री के आसपास के इलाके में 50 मीटर तक फैल गए।
इधर सूत्रों की माने तो मृतकों में 9 लोग हरदा जिले के हंडिया के फ़ोकटपुरा के निवासी बताए जा रहे है। कुछ मजदूर देवास जिले के संदलपुर ग्राम के बताए जा रहे हैं।
ये लोग हंडिया से पलायन कर काम की तलाश में गुजरात गए थे।
फटाखा ब्लास्ट में हादसे के शिकार की घटना की जानकारी मिलते ही।
हरदा जिला प्रशासन अलर्ट हुआ और हंडिया पुलिस अलर्ट हुआ। और एसडीओपी अर्चना शर्मा हंडिया टी आई आर पी कवरेती हंडिया के फोकट पूरा मोहल्ले में पहुंचे। जहां उनके मृतकों के परिवार के लोगों से नाम ओर कब ये लोग गए थे। पुलिस जांच में जुटी है।
मालूम हो फरवरी 6, 2024 को हरदा फटाखा ब्लास्ट में 13 लोगों की जान चली गयी थी।