ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

200 फीट गहरी खाई में गिरा ट्राला, चालक गंभीर

मकड़ाई समाचार गुजरी। राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक दिन पहले यहां तीन हादसे हुए थे। दूसरे दिन गुरुवार को फिर दो हादसे हो गए। घाट उतर रहे ट्राले के ब्रेक फेल हो गए। इससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूदकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इससे चालक घायल हुआ है। दूसरे हादसे में घाट चढ़ रहा ट्राला रिवर्स होने से पांच फीट गहरे गड्ढे में जाकर पलट गया।

दोपहर चार बजे इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा ट्राला एपी22, टीई1577 के ब्रेक फेल हो गए। इससे ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद चढ़ने वाली लेन पार कर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक भी ट्राले के साथ ही खाई में जा गिरा और वाहन में फंस गया। ग्रामीणों की मदद से चालक को करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद बाहर निकला गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण टोल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। यहां से डाक्टरों ने चालक को इंदौर रेफर कर दिया। गनीमत रही कि ब्रेक होने के बाद ट्राला डिवाइडर कूद चढ़ने वाली लेन पर पहुंचा तब सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था, वरना ट्राला उस वाहन से भीड़ जाता और हादसा बड़ा रूप ले लेता। शाम पांच बजे धामनोद की ओर से आ रहा ट्राला एमएच18, एए9417 अचानक रिवर्स होकर पांच फीट गहरे गड्ढे में जाकर पलट गया। गनीमत रही हादसे में किसी को चोट नहीं आई।

- Install Android App -

चार- पांच बार पलटते हुए ट्राला खाई में गिरा

प्रत्यक्षदर्शी गणपति मंदिर पुजारी संत अच्युत रामदास त्यागी ने बताया कि मैं हादसे के वक्त मंदिर के बाहर ही खड़ा था। ट्राला डिवाइडर कूद चढ़ने वाली लेन पर ही पलट गया था। गति तेज होने से ट्राला सड़क पर पलटकर दो बार और पलटा। इसके बाद सीधे चार-पांच पलटी खाते हुए ट्राला खाई में जा गिरा। तुरंत मैं वहां पहुंचा और वाहन में फंसे चालक को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।