ब्रेकिंग
हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

25 की उम्र में अरबाज से शादी और मां बनने से लगा मलाइका अरोड़ा के करियर को ग्रहण? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा आजकल खबरों में छाई हुईं हैं, कभी अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप को लेकर तो कभी एक्स हस्बैंड अरबाज को लेकर। अरबाज और मलाइका ने साल 2017 में ही तलाक ले लिया था दोनों का एक बेटा भी है। तलाक लेने के बाद मलाइका अपनी लाइफ में बिजी हो गईं पर अब इतने साल बाद उन्होंने इसे लेकर खुलकर बात की है। मलाइका ने उस वक्त शादी की थी जब बॉलीवुड और मॉडलिंग में उनका करियार पीक पर था और जल्द ही मां भी बन गईं।

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपनी जल्दी शादी और फिर बच्चा होने को लेकर खुलकर बात की। नम्रता जकारिया के पॉडकास्ट में मलाइका ने इस बारे में बताया कि जल्दी शादी करने से उनके करियर में क्या कुछ फर्क आया! मलाइका ने कहा- ‘ये मेरा फैसला था, और ये सब कभी भी मेरे करियर में रुकावट नहीं थे, मैं इस बात का सबूत हूं, ये मेरा चॉइस थीए। एक शादीशुदा होने के नाते या फिर जब मैं शादीशुदा थी या फिर जब मैंने तय किया कि मुझे बच्चा चाहिए. मैंने इस बारे में ज्यादा गहराई से नहीं सोचा बस हो गया और इससे प्रोफेश्नली लाइफ में कोई फर्क नहीं पड़ा। उस वक्त मेरे आसपास जो लोग थे वो मुझे बहुत कुछ कहते थे, मेरे दिमाग में काफी कुछ डालने की कोशिश करते थे लेकिन मैंने अपने करियर को लेकर कुछ नहीं सुना।’

- Install Android App -

मलाइका ने याद करते हुए आगे बताया, ‘उस वक्त ऐसा नहीं था, कि शादी और बच्चों के साथ एक महिला काम करे, ऐसा बहुत कम होता था। लेकिन आज वक्त बदल गया है। महिलाएं शादी भी कर रही हैं, बच्चे भी संभाल रही हैं और काम भी कर रही हैं। प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं, अब सारा कॉन्सेप्ट ही बदल चुका है। तब मैंने मैंने तय किया कि मैं इन सब को खुद पर हावी नहीं होने दूंगी, खुद को दुखी नहीं करूंगी। जो चाहेगा मन वो करूंगी, मैं खुद को नहीं रोकूंगी कि मुझे क्या करना है। मैंने अपनी प्रेग्नेंसी में भी काम किया, मैं एमटीवी पर थी मैंने शोज किए, मैंने इस वक्त भी बहुत ट्रैवल किया जब मैं प्रेग्नेंट थी।’

बता दें कि मलाइका, जिन्होंने 1998 में अरबाज खान से शादी की, 2017 में अलग हो गईं। इस एक्स कपल का एक बेटा है अरहान खान जिसका दोनों मिलकर पालन कर रहे हैं। अरहान फिलहाल विदेश में हायर स्टडीज कर रहे हैं। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका जहां फिलहाल अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, वहीं अरबाज जियोर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप में हैं।