मकड़ाई समाचार शिवपुरी। रामभक्त हनुमान बल बुु़द्धी विद्या के सागर हैं ,तो राम हमारी जन जन आस्था के प्रतीक है।भारतीय संस्कृृति में राम हमारे जीवन का आधार है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और उनके भक्त स्वयं को दास कहाने वाले बजरंग बली का गुणगान कौन नही करता है आज देश विदेश में लाखो उन्हें चाहने वाले हैं जिस घर में हनुमान जी की मूर्ति होती वहां वो भगवान ही नही उस घर के पारिवारिक सदस्य होते हैं | आज हनुमान बच्चे बच्चे में लोकप्रिय इसकी मिसाल शनिवार 12 नवंबर को शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में देखने को मिली । जहां 30 हजार लोग जाति धर्म के भेदभाव के बिना रामचरित मानस के 5 वे अध्याय के सुंदरकांड का पाठ किया। बताया जा रहा है यह कार्यक्रम विश्व कीर्तिमान बन गया है। एक जगह पर बैठकर इतना बड़ा पाठ पूरी दुनिया में कहीं भी कभी भी नही हुुआ है। इसे वर्ल्ड रिकार्ड कहा रहा हैं। अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन द्वारा इसका आयोजन किया गया था। जानकारी यह भी आ रही है कि इस कार्यक्रम में गैर हिन्दुओ ने भी पूरी शिद्दत केे साथ भाग लेकर भगवान राम और हनुमान जी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की है।
ब्रेकिंग