सरकार द्वारा प्रतिबंध के बावजूद सस्ते केमिकल की आड़ में चीन से 300 करोड़ की कीटनाशक दवाई खरीदे जाने के मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया। और डीआरआई ने लगातार संबधित स्थानों पर छापामार कार्यवाही की है बताया जा रहा है कि मामले में लेन देन हवाला से हुआ है।
मकड़ाई समाचार रतलाम | चीन से 300 करोड़ की कीटनाशक दवाई खरीदे जाने की सूचना पर डीआरआई ने मुंबई गुजरात और मप्र में कुछ स्थानों पर छापामार कार्यवाही की है जिसमें मप्र के रतलाम से एक व्यापारी को गिरफतार किया है। डीआरआइ को सूचना मिली कि न्हावा शेवा पोर्ट में विनाइल एसीटेट एथिलीन कॉपोलिमर की जगह चीन से प्रतिबंधित कीटनाशक आया है। इसके बाद आरोपी प्रवीण पाटीदार (रतलाम ) के नरीमन सोसायटी स्थित घर और व्योम फर्टिलाइजर्स एंड एग्रोकेमिकल, वेदांता एग्रोटेक व वैष्णवी फिनकेम के ठिकानों पर तलाशी ली गई। पाटीदार के तार सूरत के राजेश श्यामजी भाई वसोया और एस वसोया से जुड़े। आरोपी विनाइल एसीटेट एथिलीन कोपॉलिमर के नाम पर नैनो केके, कोराजेन और इमामेक्टिन बेंजोनेट का अवैध रूप से आयात कर रहे थे। बताया जा रहा है कि नैनो केके कीटनाशक बोर्ड की सूची में शामिल नहीं है। ऐसे में प्रतिबंध के बावजूद इस प्रकार से खरीदे गए कीटनाशक के आयात के कारण ये बड़ी कार्रवाई हुई है।