मकड़ाई समाचार उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ी नवेली के पास पुलिस ने एक युवक की जली हुई लाश बरामद की। वहीं युवक की बाइक भी पूरी तरह जली हुई मिली है। उसका दोस्त भी झुलसा हुआ मिला और उसका भाई घायल मिला है। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर लाश को जला दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि गोपीलाल पुत्र अंबाराम बागरी उम्र 35 वर्ष निवासी चिरम्या महिदपुर खेती करता था। वह शाम 7 बजे अपने दोस्त अंतरसिंह पिता लालजी और जीवन पिता बगदीराम निवासी चिरम्या के साथ गांव से कहीं गया, लेकिन घर नहीं लौटा। रात करीब 2 बजे भैरवगढ़ पुलिस सूचना मिलने के बाद बांसखेड़ी नवेली पहुंची। जहां गोपीलाल का शव जली अवस्था में पड़ा था, वहीं समीप ही उसकी बाइक भी पूरी तरह जली हुई पड़ी थी। अंतर सिंह के दोनों पैर झुलसे हुए तथा जीवन सिंह के सिर में चोट लगी हुई थी पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।
हत्या कर जलाया शव, वजह पता नहीं
घायल जीवन ने कहा हम तीनों शादी में गए थे
जिला अस्पताल में उपचार करा रहे घायल जीवन ने कहा कि गोपीलाल, अंतर के साथ बजरंगखेड़ा में आयोजित शादी समारोह में हम तीनों गये थे। साथ में तीनों ने शराब भी पी थी। अंतरसिंह जीवन का कजीन भाई है और गोपीलाल इन दोनों का दोस्त था। जीवन ने बताया कि एक व्यक्ति ने मेरे सिर पर डंडे से वार किया। मैं भाई अंतर को बुलाने दौड़ा तो देखा कि अंतर जला हुआ पड़ा था। गोपीलाल का क्या हुआ कुछ पता नहीं।