ब्रेकिंग
हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा...

3rd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका, रिचर्डसन पवेलियन लौटे

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर कंगारूओ को पहले बल्लेबाजी कराने का फैसला लिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 206 रन बना लिए है। जंपा और हैंड्सकोंब क्रीज पर खेल रहे है। कंगारूओ की शुरूवात ज्यादा अच्छी नहीं रही।

भुवनेश्वर कुमार ने पारी के तीसरे ओवर में एलेक्स कैरी को कप्तान कोहली के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। तभी भुवनेश्वर कुमार ने कंगारू कप्तान को एलबीडब्ल्यू आउट करके मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। भुवनेश्वर कुमार ने मौजूदा सीरीज में लगातार तीसरी बार फिंच को अपना शिकार बनाया। ख्वाजा और शॉन मार्श  दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज अच्छी लय में दिख रहे थे कि तभी युजवेंद्र चहल ही फिरकी का जादू चला। उन्होंने एक ही ओवर में दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना दिया। चहल ने पारी के 24वें ओवर की पहली गेंद पर शॉन मार्श को धोनी से स्टंपिंग आउट कराया। तीन गेंद बाद उन्होंने ख्वाजा का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। चहल ने फिर मार्कस स्टोइनिस को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा शिकार किया। वहीं शमी ने ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका दिया। उन्होंने मैक्सवेल को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया। कुमार ने शानदार डाइविंग कैच लपका।

टीम इंडिया ने एडिलेड वनडे की तुलना में इस मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं। विराट ब्रिगेड ने ऑलराउंडर विजय शंकर को डेब्यू का मौका दिया है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और केदार जाधव को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। शंकर को मोहम्मद सिराज, जाधव को अंबाती रायुडू और चहल को कुलदीप यादव की जगह शामिल किया गया है।

- Install Android App -

ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। नाथन लियोन की जगह लेग स्पिनर एडम जंपा जबकि पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ की जगह बिली स्टानलेक को शामिल किया गया है। बता दें कि दोनों टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेला गया पहला वन-डे 34 रन से जीता। फिर टीम इंडिया ने एडिलेड में खेला गया सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया: एलेक्स कैरी, आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, बिली स्टानलेक, पीटर सिडल और एडम जंपा।