ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

4 दिन से लापता युवती का शव आशाराम बापू के आश्रम में खड़ी कार में मिला

गोडा। पिछले चार दिनों से लापता युवती का शव आशाराम बापू के आश्रम में मिला है। बताया जा रहा है कि युवती का शव आश्रम के अंदर खड़ी एक कार में था। शव मिलने की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

गोंडा पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि गाड़ी किसकी है और शव इसमें कैसे आया। मीडिया रिपोर्ट्य के मुताबिक, पुलिस ने आश्रम के कर्मचारियों से भी पूछताछ की। यह मामला गोंडा के सिटी कोतवाली क्षेत्र के बेमौर गांव का है। गांव के पास आशाराम बापू का आश्रम बना हुआ है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, जिस कार में युवती का शव मिला है वो कार बीते कई दिनों से खड़ी थी।

पिछले 4 दिन से गायब थी युवती

- Install Android App -

ऐसा बताया जा रहा है कि युवती अपने घर से चार दिन पहले गायब हो गई थी, जिसका शव आसाराम बापू के आश्रम में कई दिनों से खड़ी कार से मिला है। कार के अंदर से दुर्गंध आने पर आश्रम के कर्मचारी ने गाड़ी खोलकर देखा तो उसके अंदर से शव पड़ा हुआ था। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल और आश्रम को सील कर दिया है और जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से हत्या कर शव छिपाए जाने का मामला लग रहा है। क्योंकि, आश्रम के अंदर यह कार बीते कई दिनों से खड़ी थी। पुलिस ने बताया कि कार के अंदर से बदबू आने पर आश्रम के चौकीदार ने जब उस कार को खोल कर देखा तो उसके अंदर शव मिला, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस कर रही है जांच

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम आश्रम और गाड़ी की जांच कर रही है। मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।