4 सेम्पल की रिपोर्ट आना शेष
हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु मंगलवार को 4 सेम्पल एम्स भोपाल भेजा गया है। अब तक कुल 171 सैंपल भेजे गए। पूर्व में भेजे गए 4 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है तथा 4 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है। जिले में मेडिकल टीम द्वारा 43 हज़ार 288 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 956 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। डॉ नागवंशी ने बताया कि कोविड-19 के संदिग्ध व्यक्तियों के सर्विलेंस हेतु संचालित किए जा रहे फीवर क्लीनिक्स में मंगलवार को 91 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया गया।