मोहर्रम के जुलूस मे हुड़दंगियो ने प्रतिबंधित क्षेत्र मे बेरिकेद्स गिराये 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए।पुलिस ने हलका लाठी चार्ज कर आयोजक सहित 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उज्जैन। शहर में रविवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस ने कार्रवाई की।जुलूस के दौरान बेगमबाग का घोड़ा लेकर कुछ लोग जबरन प्रतिबंधित मार्ग अब्दालपुरा की ओर घुस रहे थे। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने बैरिकेडिंग गिराये पुलिस द्वारा बनाई व्यवस्था भंग की जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को वहां से खदेड़ा।
पूरी घटना विस्तार से
घटना की जानकारी देते पुलिस ने बताया कि रविवार को मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। बेगमबाग का घोड़ा लेकर आयोजक इरफान उर्फ लल्ला सहित अन्य लोग खजूरवाली मस्जिद चौराहा पहुंचे थे। इसे निर्धारित मार्ग निकास चौराहा की ओर जाना था, मगर जुलूस में शामिल इरफान खान उर्फ लल्ला व अन्य ने घोड़ा लेकर अब्दालपुरा की ओर जाने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों ने जबरन पुलिस के बैरिकेड्स भी तोड़ दिए। इसमें पांच पुलिसकर्मियों को चोट लगी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। इसके बाद लोग भाग निकले।
जुलूस से पूर्व 2 बार बैठक हुई थी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस को लेकर दस दिनों में दो बार आयोजकों के साथ बैठक पुलिस कंट्रोल रूम व थाना स्तर पर की गई थी। इसमें रूट निर्धारित किए गए थे। बैठक में शामिल सभी आयोजकों के हस्ताक्षर भी करवाए गए थे। इसके बाद भी कुछ लोग निर्धारित मार्ग छोड़कर प्रतिबंधित मार्ग पर जा रहे थे।
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर इन्हें रोका। आयोजक इरफान उर्फ लल्ला सहित 15 अन्य लोगों के खिलाफ लोक सेवक के आदेश का पालन ना करना, लोक सेवक को काम करने से रोकने को लेकर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
ये पुलिस कर्मी हुए घायल
एसपी शर्मा ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में लगे फुटेज देखकर अन्य लोगों की भी पहचान करने में जुटी है। पुलिस के बल प्रयोग में किसी आम नागरिक को चोट नहीं लगी है। बैरिकेडिंग गिरने से एएसआई तंवरसिंह केलवा, प्रधान आरक्षक मुकेश मुनिया, चंद्रपाल, अनिल सिसौदया तथा आरक्षक श्याम वरण घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सख्त थी सुरक्षा व्यवस्था
मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस काफी सतर्क थी। 650 से अधिक जवानों को तैनात किया गया था। सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही थी।