ब्रेकिंग
सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों का खिला चेहरा, DA बढ़ोतरी पर आई ऐसी न्यूज कि कूदे लोग

7th Pay Commission : मोदी सरकार की ओर से अब जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है, जिसकी चर्चा खूब हो रही है। कहा जा रहा है कि सरकार जल्द ही डीए में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती हैं, जिसके बाद बेसिक सैलरी में ठीक ठाक बढ़ोतरी होना तय माना है।

7th Pay Commission

इसके अलावा डीए एरियर पर भी गुड न्यूज मिल सकती है, जिससे खाते में मोटी रकम आने तय है। अगर यह दोनों ऐलान एक साथ हुए तो फिर यह साल किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगा, जिसका फायदा करीब 1 करोड़ लोगों को मिलेगा। दूसरी ओर सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो यह ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में जल्द का दावा किया जा रहा है।

केंद्रीय कर्मचारियों का डीए होगा इतना

- Install Android App -

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के डीए में अब किसी भी दिन 4 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है। इसके बाद डीए बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा, जिससे बेसिक सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशभोगियों को 42 फीसदी डीए का फायदा मिल रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, हर छमाही में डीए बढ़ाया जाता है, जिसकी दरें 1 जनवरी और एक जुलाई से लागू की जाती हैं। इससे पहले मार्च में डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा किया गया था, जिसकी दरें 1 जनवरी से प्रभावी हुई। इसके साथ ही अगर अब डीए बढ़ाया जाता है तो दरें 1 जुलाई 2023 से लागू की जाएंगी, जो किसी हर किसी को बड़ी राहत प्रदान करेंगी।

डीए एरियर पर मिली खुशखबरी

केंद्र सरकार डीए एरियर पर भी कर्मचारियों को गुड न्यूज दे सकती है। कहा जा रहा है कि सरकार अटका पड़ा 18 महीने का डीए एरियर किसी भी दिन खाते में डाल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिर किसी बड़ी सौगात की तरह होगी। सरकार ने कोरोना काल की तीन छमाही का डीए एरियर रोक रखा है, जिसकी मांग तेजी से चल रही है।