ब्रेकिंग
हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ...

फिनाइल फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड मामले में संचालक पर एफआईआर दर्ज, इस लापरवाही के लिए हुई कार्रवाई

रायपुर। राजधानी के कोटा इलाके की फिनाइल फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड मामले में फैक्ट्री संचालक राकेश आसरा के खिलाफ ज्वलनशील पदार्थो के रखरखाव में लापरवाही करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। रायपुर, दुर्ग समेत निजी कंपनी की करीब 15 से ज्यादा दमकल की वाहनों ने करीब 10 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आधी रात में आग पर काबू पाया। फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयावह थी कि लपटें आसपास के घरों को भी चपेट में ले लेती, लेकिन राहत कर्मियों ने की फैक्ट्री को जेसीबी से ढहा दिया। आगजनी की यह पूरा घटना सरस्वती नगर थाना इलाके का है।

रहवासी इलाके में फिनाइल फैक्ट्री, उठे आग के गोले मचा हड़कंप

रायपुर शहर के कोटा इलाके में रात आठ बजे फिनाइल फैक्ट्री में आग लग गई और आग के गोले निकलने लगे। रहवासी इलाके में हुई इस आगजनी की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। लोग सहमे हुए घर से बाहर सड़क पर निकल गए। घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कोटा स्टेडियम रेलवे ट्रैक के पास की है। आनन-फानन में दमकल को सूचना दी गई। मौके पर 15 दमकल वाहन पहुंचे। देर रात तक आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत चलती रही। हालांकि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ।

- Install Android App -

आसपास के मकान भी आए चपेट में

पुलिस ने बताया कि आग करीब 100 मीटर के दायरे में फैली थी। आग बुझाने में भी दिक्कत हो रही थी। रात होने के कारण आग ने किन-किन जगहों को अपनी चपेट में लिया, इस बात का अंदाजा दमकल कर्मियों और पुलिस को नहीं हो पा रहा था।

थाना प्रभारी अमित तिवारी के मुताबिक जिस फिनाइल फैक्ट्री में आग लगी, वह पिछले कई महीनों से बंद है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम तत्काल पहुंच गई। आग से कितने का नुकसान हुआ है, इस संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। फायर ब्रिगेड टीम के मौके पर पहुंचते ही आसपास के रहवासियों को घटनास्थल से दूर किया गया। आग को काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को मशक्कत करनी पड़ी।