ब्रेकिंग
मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त

दुल्हन की नाबालिक बहन के हाथ-पैर बांधकर सामूहिक दुुष्कर्म, परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो वह एक टैंपों में रस्सी से बंधी मिली

सैकड़ों लोगों के साथ परिजन रामकुंड चौराहे पर स्थित पटेल प्रतिमा के पास इकट्ठा हो गए, घटना को लकर हंगामा किया

महमूदाबाद (सीतापुर)। घटना महमूदाबाद क्षेत्र की है। गुरुवार सुबह परिजनों ने कस्बे में जमकर हंगामा किया। मामला दो समुदायों का होने के कारण भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को जेल भेज दिया गया है। बुधवार रात महमूदाबाद क्षेत्र में एक युवती की शादी थी। कार्यक्रम के दौरान दुल्हन की 12 वर्षीय बहन अचानक लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। एक टैंपों के अंदर वह रस्सी से बंधी मिली। उसके हाथ, पैर रस्सी से बंधे थे। परिजन आनन-फानन उसको घर लेकर आ गए। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। परिजनों ने मोहल्ले के शादिक, अजीम, पुत्तन व अतीक पर आरोप लगाया। वैवाहिक कार्यक्रम में कोई खलल न हो इसलिए परिजन शांत हो गए। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सैकड़ों लोगों के साथ परिजन रामकुंड चौराहे पर स्थित पटेल प्रतिमा के पास इकट्ठा हो गए। घटना को लकर हंगामा किया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि महमूदाबाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस कारण उनको मजबूरन जाम लगाना पड़ा। मौके पर एएसपी साउथ एनपी सिंह, एसडीएम, सीओ पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। एएसपी ने आरोपियों पर केस दर्ज कराते हुए परिजनों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर परिजन शांत हुए। हंगामे के कुछ देर बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

- Install Android App -

आरोपी अवैध रूप से बनाते गोला बारूद
हंगामे की जानकारी होने पर एसडीएम दिव्या ओझा रामकुंड चौराहे पर पहुंची। वहां नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंबरीश गुप्ता के नेतृत्व में लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि जिन पर आरोप लगाया गया है, वे लोग अवैध रूप से गांव में गोला बारूद बनाने का काम करते हैं। आरोपी काफी दबंग हैं, जिससे मोहल्ले वालों में भय रहता है। इस पर एसडीएम ने पुलिस को पूरे मामले की जांच करवाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

इससे पहले भी हो चुका बवाल
घटना के आरोपी इससे पहले भी अपने इलाके में बवाल कर चुके हैं। परिजनों के अनुसार विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद 12 मार्च को जब मोतीपुर वार्ड के लोग जश्न मना रहे थे, तब आरोपी शादिक व उसके भाइयों ने डीजे बंद कराने को लेकर काफी हंगामा और मारपीट की थी।

चार आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता के घर वैवाहिक कार्यक्रम था। इसी दौरान पड़ोस के युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। तहरीर के आधार पर आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया था। बयान के आधार पर तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें जेल भेज दिया गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।