ब्रेकिंग
हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण...

हरदा : भारतीय किसान संघ का पांच दिन से धरना है जारी, मिलने नहीं पहुंचे अधिकारी, किसान बोले-सोमवार को फूकेंगे कृषि मंत्री तोमर का पुतला

मकड़ाई समाचार हरदा। जिले की मंडी तहसील मुख्यालय पर बीते 5 दिनों से भारतीय किसान संघ का धरना आंदोलन जारी है। किसान संघ की मांग है कि जिले में समर्थन मूल्य पर की जा रही चना खरीदी की तुलाई सभी केंद्रों पर प्लेट काटे के माध्यम से कराई जाए। किसान संघ ने कहा कि प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर अनदेखी कर रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों में आक्रोश व्याप्त है। भारतीय किसान संघ के टिमरनी तहसील के अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत ने बताया कि 18 अप्रैल से भारतीय किसान संघ ने जिले में समर्थन मूल्य पर की जा रही चना खरीदी के दौरान सभी केंद्रों पर प्लेट काटे के माध्यम से तुलाई कराए जाने की मांग की।

- Install Android App -

लेकिन प्रशासन ने इस मामले में अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया। उन्होंने कहा कि किसान तपती धूप में खड़े होकर खरीदी केंद्रों पर अपनी उपज की तुलाई कराने के लिए परेशान हो रहा है, लेकिन छोटे कार्टून से तुलाई होने के चलते उनकी उपज की तुलाई नहीं हो पा रही है।उन्होंने बताया कि बीते 5 दिनों से भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन शासन की ओर से कोई सक्षम अधिकारी उनसे मिलने नहीं पहुंचा। इसको लेकर अब किसानों ने उग्र आंदोलन करने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल सोमवार को भारतीय किसान संघ शासन और प्रशासन की आरती यात्रा निकालकर नगर में भ्रमण कराते हुए टिमरनी के स्टेशन चौराहे पर देश के केंद्रीय कृषि मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। इस प्रदर्शन को लेकर भारतीय किसान संघ ने टिमरनी एसडीएम और थाना प्रभारी को एक पत्र शनिवार को सौंपा है। उधर, शुक्रवार को कांग्रेसियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर भारतीय किसान संघ के धरने को गाय चराते हुए अपना समर्थन दिया था।