ब्रेकिंग
थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे एक अद्ना सा चूहा क्या कर सकता है।चूहों ने कानपुर मे सड़क खोखली कर दी पहली बारिश मे सड़क धंसी जयपुर में दो पटवारी एक साथ घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाए

कार में दुनिया का सबसे महंगा नंबर इस शख्स के पास, कीमत 340 करोड़

हम आपको दुनिया के सबसे महंगे नंबर और उसके मालिक के बारे में बताने जा रहे हैं। ब्रिटेन में रहने वाले अफजल काह्न नामक शख्स के पास 340 करोड़ का नंबर है। गाड़ी का नंबर F1 है. अफजल ने इसे Bugatti Veyron कार पर लगाया है।

- Install Android App -

दरअसल अफजल काह्न एक कार डिजाइनर है। उन्होंने 14 साल पहले 2008 में ‘F1’ नंबर को करीब 4 करोड़ रुपए में खरीदा था। अफजल की वेबसाइट के मुताबिक तब से लेकर अब तक इसकी कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। मोटरिंग एक्सपोजर मैग्जिन ने इसे अब तक की सबसे कीमती नंबर प्लेट घोषित किया है।
अफजल ने कहा कि जब तक कोई बहुत बड़ा ऑफर नहीं मिलता है। वह इस नंबर प्लेट को नहीं बेचेंगे। सप्लाइयर वेबसाइट Regtransfers पर इसकी कीमत करीब 342 करोड़ रुपए बताई गई है। अफजल को इस नंबर के लिए करोड़ों का ऑफर मिल चुका है। लेकिन उन्होंने इसे नहीं बेचा है। बता दें कि ब्रिटेन में नंबर प्लेट बेचना वैध है।

नंबर प्लेट सिंगल डिजिट ‘1’ के बारें में जानिए

दुनिया की दूसरी सबसे महंगी नंबर प्लेट एक सिंगल डिजिट ‘1’ है. इसे सईद अब्दुल गफ्फार खौरी ने लगभग 109 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने इसे एक ऑक्शन में खरीदा था। जिसे साल 2008 में अमीरात ऑक्शन कंपनी ने करवाया था। बता दें कि खौरी Abdul Khaleq Al Khouri & Bros Co और Milipol International Est. के CEO हैं।

गाड़ी का नंबर AA8 के बारे में जानिए

गाड़ी का नंबर AA8 को दुनिया की तीसरी सबसे महंगी नंबर प्लेट माना जाता है जो दुबई में 73 करोड़ रुपए में बिकी है। इसे एक शख्स ने चैरिटी ऑक्शन में खरीदा।

‘D5’ नंबर के बारे में जानिए

साल 2016 में 64 करोड़ रुपए में दुनिया की चौथी सबसे महंगी नंबर प्लेट खरीदी गई थी। इस ‘D5’ नंबर को भारतीय बिजनसमैन बलविंदर साहनी ने खरीदा था। उन्होंने कहा था कि यह नंबर इसलिए चाहते थे क्योंकि उनका लकी नंबर 9 है और ‘D’ अल्फाबेट का चौथा लेटर है। तो 4 और 5 का जोड़ 9 होता है।