ब्रेकिंग
हरदा : टिमरनी जनपद पंचायत क्षेत्र के एक सचिव ने जहरीला पदार्थ खाया, इलाज के दौरान मौत, प्रताड़ित करन... युवक ने सोशल मीडिया पर ‘लाइव’ आकर की आत्महत्या: 20 वर्षीय युवक ने मरने से पहले कहा- किसी से कोई प्या... शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह

बेड़िया में 10, दाभड़ 7, बाल्या 7, नलवट 4, अम्बा 7, अतरसुम्बा 3 व बागदा बुजुर्ग में 2 सरपंच का हुआ नामांकन दाखिल 

सात पंचायतों में कुल 40 सरपंच उम्मीदवार है मैदान में  

- Install Android App -

सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन चुनाव को लेकर सरपंच व पंच सहित सात पंचायतों के नामांकन फार्म बेड़िया केंद्र पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी अशोक कुमार वर्मा द्वारा जमा किए गए। अंतिम दिन सोमवार को उम्मीदवारो द्वारा नामंकन फार्म जमा करने पहुचे। निर्वाचन दल के मास्टर ट्रेनर एनएस वर्मा, संतोष सेन व विमल दोगाया ने बताया कि बेड़िया केंद्र पर सात पंचायतों के कुल 40 सरपंच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए है। बेड़िया पंचायत में 10 सरपंच पद उम्मीदवार के लिए कड़वाजी भाईराम गुर्जर, देवराम हीरालाल कर्मा, चंद्रपालसिंह नैनसिंह, राकेश छोटेलाल वर्मा व शाकिर शेरू खान, मंगतूजी सडूजी, मुन्नवर नूर मोहम्मद, जयराम पेमाजी, गफ्फार शेख हबीब, ओमप्रकाश लक्ष्मण पटेल व 50 पंच मैदान में उतरे है। वही नगर में 6094 वोटर है। अम्बा पंचायत में 7 सरपंच पद के लिए कांता बाई सुरेंद्र, कृष्णा बाई नारायण, महेन्द्र कुँवर बाई पति अमरसिंह व कबली बाई रामलाल, धमली बाई बिशनसिंग, आकृतिसिह शैलेंद्रसिंह, पंच 15 व 2269 वोटर है। अतरसुम्बा में 3 सरपंच उम्मीदवार सलिता बाई गप्पू, राधा पति पदम व मोनू कैलाश पवाँर, पंच 7 व 2535 वोटर है। बागदा बुजुर्ग में 2 सरपंच पद के लिए संतोष बाई झवरलाल पटेल, रुकमणी राधेश्याम, पंच 12 कुल 951 वोटर है। दाभड़ में 7 सरपंच पद पद के लिए रंभा बाई कालू, लाजवंती बाई भावसिंग, संगीता बाई किशोर, अनिता बाई कप्तान, जमना कदरसिंग व केशरी बाई नवलसिंग, केसरी बाई मालसिग, पंच 15, कुल 1406 वोटर है। बाल्या पंचायत में 7 सरपंच पद के लिए जमना बाई गोरेलाल व नीला बाई गंगाराम, बारकी बाई गलसिंग व प्रमिला बाई राजेंद्र बिरला, हीरू बाई बासिराम व हीरू बाई ग्यारसिंह पंच 9 मैदान में है। कुल 1928 वोटर है। नलवट में 4 सरपंच पद के लिए इंदरसिंह धूजारिया, प्रेमशंकर पूजनलाल व देवीसिंग गमा, धनसिंह फुलसिंग, पंच 17 व कुल 1120 वोटर है। वही अभ्यार्थी द्वारा नाम वापसी लेने की 10 जून अंतिम तारीख है। निर्वाचन केंद्र पर सचिव राधेश्याम बिरला, ज्योति यादव, बाबूलाल मुछाला, यशवंत पाटिल, रामनकुमार उपाध्याय, शिवपाल चौहान उपस्थित थे।