ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

एक ही बारिश में खुली स्मार्ट सिटी की पोल, स्कूटी समेत नाले में गिरे सिपाही और पत्नी

मानसून की पहली ही बारिश ने शनिवार को नगर निगम की स्मार्ट सिटी की मुहिम और नाला-नाली व सफाई अभियान की कलई खोलकर रख दी। मात्र 45 मिनट की बारिश से शहर भर में रिहायशी इलाके, सड़क और नाले बारिश के पानी से लबालब हो गए। अलीगढ के कई इलाकों में जलभराव के साथ सड़क पर कीचड़ व गंदगी उफन आने से राहगीरों और वाहन चालकों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहे के पास स्कूटी सवार सिपाही दंपती नाले में जा गिरे।

- Install Android App -

बारिश के दौरान रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहा स्थित बाबा मार्केट के सामने गंभीर हादसा होने से टल गया। यहां थाना बन्नादेवी में तैनात सिपाही दयानंद सिंह पत्नी को स्कूटी से डॉक्टर को दिखाने आए थे। बारिश के चलते रोड पर पानी भर जाने से सड़क किनारे नाला दिखाई नहीं पड़ा। जिसकी वजह से स्कूटी नाले में जा गिरी। गनीमत रही कि लोगों ने तत्काल दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया।

शहर के कई निचले और रिहायशी इलाकों में भी बारिश का पानी घरों व दुकानों में जा घुसा। इतना ही नहीं जलभराव से नगर निगम का सेवाभवन परिसर, जवाहर भवन व मेयर कार्यालय में पानी भर गया। मानसून की पहली बारिश के बाद शहर भर में हुए जलभराव के बाद से नगर निगम ने सबक लेते हुए क्विक एक्शन टीमों का गठन किया है।