ब्रेकिंग
पीथमपुर मे प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में लगी भीषण आग:  आग बुझाने मे लगी फायर बिग्रेड की 12 दमकल भीलट बाबा ने की भविष्यवाणी, बोले सत्कर्म करो सब अच्छा होगा!  आषाढ़ से होगी बारिश, फसल अच्छी होगी बी... मौसम: मध्‍य प्रदेश मे गिरेगा तापमान, बारिश, आँधी और ओले गिरने के आसार सड़े गले फलों व सब्जियों तथा दूषित मिठाई की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी! संक्रामक रोगों के फैलाव रोकने हे... Harda news: 12 से 14 अप्रैल तक कृषि उपज मण्डी में नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: नलकूप व हेण्डपम्प खनन हेतु अब लेना होगी अनुमति प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हंडिया: सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का होगा आयोजन:पंडित श्री लालाजी दाधीच के मुखारविंद से श... कलेक्टर श्री सिंह ने पोषण पखवाड़े की गतिविधियों का जायजा लिया हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने दौरा कर नहरों से सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा हंडिया: रामायण जी के अखंड पाठ के साथ शुरू हुआ श्री हनुमान जन्मोत्सव

बेहद ही कम खर्च 6,240 रुपये किस्त में 7-सीटर कार Renualt Triber घर ला सकते

बाइक की सवारी आसान और किफायती मानी जाती है, लेकिन तकरीबन हर कोई चाहता है कि वो एक अदद कार का मालिक हो। वहीं एक ऐसी कार खरीदना जिसमें पूरा परिवार एक साथ सफर कर सके काफी महंगा सौदा माना जाता है। यूटिलिटी व्हीकल्स अपने ख़ास उपयोगिता के लिए जानी जाती हैं, और इस मामले में MPV सेग्मेंट सबसे ज्यादा मशहूर हैं, क्योंकि इन कारों में एक साथ कई लोग बैठ सकते हैं। यूं तो इस सेग्मेंट में कई मॉडल बाजार में मौजूद हैं, लेकिन यदि आप एक किफायती एमपीवी खरीदने की सोच रहे हैं और बज़ट के चलते चिंतित हैं, तो रेनॉल्ट आपके लिए बेहतर मौका दे रहा है। आप बेहद ही कम खर्च में 7-सीटर कार Renualt Triber घर ला सकते हैं।

कार के फाइनेंस के बारे में जो जानकारी दी गई है वो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए EMI कैल्कुलेटर के अनुसार है। देश के अलग-अलग लोकेशन, बैंक, ब्याज़ दर, डाउन पेमेंट और लोन की अवधि में परिवर्तन होने पर इसमें भिन्नता संभव है। Renault की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए कैल्कुलेटर के अनुसार, आप सस्ती 7-सीटर कार Triber को बेहद ही कम EMI पर घर ला सकते हैं। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5,91,800 रुपये है और यदि आप 2,15,800 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देते हैं तो लोन अमाउंट केवल 3.76 लाख रुपये रह जाता है। इस दशा में कैल्कुलेटर के अनुसार आपको हर महीने महज 6,240 रुपये बतौर मासिक किस्त (EMI) देनी होगी। इस दौरान लोन की अवधि (टेन्योर) 84 महीनों की होगी। हालांकि कंपनी ये भी कहती है कि लोन अमाउंट और टेन्योर में बदलाव की स्थिति का असर मासिक किस्त पर भी पड़ सकता है। यहां ये जानना भी जरूरी है कि ये ऑफर रेनॉल्ट फाइनेंस द्वारा ही उपलब्ध है।। कंपनी नई रेनॉल्ट ट्राइबर की खरीद पर 40,000 रुपये के बेनिफ्ट्स ऑफर कर रही है वहीं इस पर एक्सचेंज बेनिफिट्स और स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये का अतिरिक्त छूट भी दिया जा रहा है। हालांकि ये ऑफर महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और केरल जैसे राज्यों को छोड़कर अन्य सभी स्टेट्स में लागू है।

- Install Android App -