ब्रेकिंग
सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा जल्द ही तय होगा विधायक निर्मला सप्रे का भविष्य हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया गया गंजाल मोरण्ड डेम और शहीद ईलाप सिंह योजना का मुद्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित

हरदा- रंगे हाथ पकड़ाए भ्रष्ट संविदाकर्मी का हरदा से सागर स्थानान्तरण ! विभाग को सज़ा से ज्यादा मानदेय की चिंता !

मुकेश पाण्डेय

भोपाल/हरदा मकड़ाई एक्सप्रेस

हैरान न होइए । भ्रष्टाचार में लोकायुक्त टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़ाने वाले जिला प्रोग्राम अधिकारी केके राजोरिया पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें हरदा से उनके गृह जिले स्थानांतरित करके उपकृत कर रहा है।

गौरतलब है कि भ्रष्ट अधिकारी के कार्यकाल की जांच कराने हेतु विधायक शाह की लिखित शिकायत पर संज्ञान लेने के बजाय विभाग को उनके मानदेय की ज्यादा फिक्र है !

भोपाल  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी केके रावत द्वारा 15 सितंबर को जारी पत्र में उन्हें तत्काल प्रभाव से हरदा से सागर भेजने का जिक्र है।
सीएमएचओ को कहा गया गया है कि उनकी उपस्थिति को देखकर मानदेय भुगतान की कार्रवाई की जावे।

मालूम हो टिमरनी विधायक संजय शाह ने इनको हरदा से हटाकर इनके पूरे कार्यकाल की जांच हेतु टीम गठित करने की बात कही थी।

- Install Android App -

इधर स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाड़े ने मकड़ाई को बताया कि आप विभाग का पत्र मुझे  भेजिए। मैं दिखवाता हूँ ।

क्या है आदेश पत्र

दिनांक 2022 // आदेश // मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला हरदा ने अपने पत्र क्रमांक 5823 हरदा दिनांक 13 . 09.2022 के द्वारा अवगत कराया है कि श्री कृष्णकांत राजौरिया , ( NHM000294 ) संविदा जिला आई.ई.सी सलाहकार प्रभारी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर जिला हरदा के विरुद्ध विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन भोपाल द्वारा ट्रेप अपराध प्रकरण क्रमांक 0/2022 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 ( संशोधन -2018 ) दिनांक 13.09.2022 को प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।

हरदा से भेजा सागर –
ट्रेप प्रकरण में आरोपी श्री कृष्णकांत राजौरिया ( NHM000294 ) संविदा जिला आई.ई.सी सलाहकार प्रभारी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर जिला – हरदा की सूचना संज्ञान में आने पर श्री कृष्णकांत राजौरिया , को तत्काल प्रभाव से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला हरदा से क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाऐं सागर संभाग सागर के कार्यालय में संलग्न किया जाता है ।

इस पत्र की प्रतिलिपि सीएमएचओ को प्रेषित कर कहा गया –

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला हरदा की ओर निर्देशित किया जाता है कि श्री कृष्णकांत राजौरिया , ( NHM000294 ) संविदा जिला आई.ई.सी सलाहकार प्रभारी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर जिला – हरदा को तत्काल क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाऐं सागर संभाग सागर कार्यालय हेतु तत्काल कार्यमुक्त करें एवं संबंधित का उपस्थिति पत्रक प्राप्त कर मानदेय भुगतान की कार्यवाही करना सुनिश्चत करें

क्या कहना है स्वस्थ्य आयुक्त भोपाल का –

स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाड़े ने मकड़ाई को बताया कि उक्त पत्र मुझे भिजवाईये । मैं मामले को दिखवाता हूँ ।