ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

सड़क किनारे खड़े चार लोगों को बोलेरो जीप ने रौंदा, तीन की मौत, एक गंभीर

मकड़ाई समाचार अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत जैतहरी-राजेंद्रग्राम मार्ग के मध्य ग्राम गोरेला (ठेही) के ठेंगई तालाब के पास गुरुवार की रात बोलेरो जीप ने सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे चार लोगों को टक्कर मार दी, इस घटना में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीसरे ने अनूपपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान, जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में दो एक ही गांव के व्यक्ति है। घटना की सूचना पर देर रात मौके पर जैतहरी पुलिस पहुंचकर मृतकों एवं घायलों को जैतहरी लाया गया। वहीं घटना करने वाला अज्ञात वाहन मौके से भाग निकला।

- Install Android App -

घटना के बारे में पुलिस ने बताया जैतहरी थाना के ग्राम गौरेला निवासी राम कुमार पिता सुखसेन सिंह 50 वर्ष, बैसाखू पिता बहोरी सिंह 50 वर्ष, बल्देव पिता पकसू सिंह 28 वर्ष एवं राजू पिता लालमन सिंह 27 वर्ष गौरेला गांव की ठेंगई तालाब के पास सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी तेज गति में आए वाहन ने चारों को रौंद दिया।

दो लोग मोटरसाइकिल में थे और दो साइकिल में थे, जो सड़क पर मिलने पर रुक कर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। यह घटना रात लगभग आठ बजे की है। बताया गया राजेंद्रग्राम की ओर से आकर जैतहरी की तरफ जा रहे अज्ञात बोलेरो जीप के चालक द्वारा चारों पर तेज गति से आते हुए वाहन चढ़ा दिया और जैतहरी की तरफ तेजी से भाग गया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल वैशाखू सिंह एवं बल्देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर जैतहरी पुलिस द्वारा घायल रामकुमार एवं राजू सिंह को देर रात जैतहरी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार बाद दोनों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रामकुमार पिता सुखसेन सिंह की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई जबकि राजू सिंह का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार चल रहा है। दोनों मृतक बैसाखू सिंह एवं बल्देव सिंह का जैतहरी अस्पताल में तथा मृतक रामकुमार सिंह का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में डियूटी डॉक्टर द्वारा शव परीक्षण किया गया। गौरेला गांव में एक साथ सड़क दुर्घटना में तीन की मौत पर मातम छाया हुआ है।