मकड़ाई समाचार हरदा। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वाल नगर हरदा में सरवाईकल कैंसर जॉच शिविर 16 नवम्बर को होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एच.पी. सिंह ने बताया कि यह शिविर प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। शिविर में सरवाईकल कैंसर की जॉच वी.आई.ए. परीक्षण के माध्यम से की जाएगी। उन्होने बताया कि यह एक साधारण परीक्षण है, जिसके द्वारा असामान्य कोशिकाओं का पता लगाया जाता है। शिविर में डॉ. एच. विश्नोई चिकित्सा अधिकारी हरदा के द्वारा 30 से अधिक आयुवर्ग की सभी महिलाओ की सरवाईकल कैंसर की जॉच की जावेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस निःशुल्क सरवाईकल कैंसर शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठावे।
ब्रेकिंग