मकड़ाई समाचार शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रिश्तों के कत्ल की घटना सामने आई है। जहां एक बेटे ने मां के सिर पर खून देखकर पिता का खून कर दिया। दरअसल विवाद के बाद पति ने पत्नी के साथ मारपीट की. जिससे पत्नी का खून निकलने लगा। अपनी मां का खून निकलता देख बेटे का खून खौल गया और न आव देखा न ताव पिता के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे पिता की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारे बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम गोठियाना टोला निवासी मोती लाल का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पति ने पत्नी के साथ मारपीट की। इस मारपीट में पत्नी चोटिल हो गई। मां को लहूलुहान देख 30 वर्षीय बेटा राजीव सिंह वैश्य आग बबूला हो गया और बिना सोचे समझे पिता के सिर पर बास के डंडे से दे मारा। जिससे पिता की तड़प-तड़पकर मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकरी लगते ही देवलोंद पुलिस मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने हत्यारे पुत्र पर धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरे मामले में देवलोंद थाना प्रभारी कालीराम परते ने बताया कि पति पत्नी के विवाद पर दोनों के बीच मारपीट हुई, जिससे वहां मौजूद बेटे ने पिता पर डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में उसकी मौत हो गई। युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।