धार: विक्रम सामुदायिक भवन मनावर में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग जिला धार के द्वारा चिन्हित दिव्यांग हितग्राहियों को सहायक उपकरण/कृत्रिम अंग का वितरण किया गया, जिसमे जनपद पंचायत मनावर, जनपद पंचायत गंधवानी एवं नगर पालिक मनावर से कुल 28 मोटिराइज्ड ट्राइसाइकिल, 36 ट्राइसाइकिल, 14 व्हीलचेयर, 03 सीपी चेयर, 58 बैसाखी, 23 छड़ी, 05 ब्रेल केन, 11 एमएसआईडी कीट, 01 स्मार्ट केन , 01 रोलेटर इस प्रकार कुल 180 सहायक उपकरण वितरित किए गए।
सामग्री वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय छतरसिंह दरबार सांसद धार महू लोकसभा क्षेत्र, विशेष अतिथि कपिल जी सोलंकी जिला पंचायत सदस्य, एन.एस. नरवरिया अतिरिक्त एसीईओ जिला पंचायत धार एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय नि: शक्तजन कल्याण विभाग, नारायण सोनी नवनिर्वाचित पार्षद नगर पालिका मनावर द्वारा मंच से दिव्यांग हितग्राहियों को सामग्री वितरित की गई। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) से बंशीलाल साकेत, गीतांजली जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग से भरत बर्फा, तुकाराम पाटीदार, भागीरथ राठौर, राजा पाठक, जनपद पंचायत मनावर से राधेश्याम खोडे, शहजाद शाह, नवीन शर्मा द्वारा सेवाए दी गई। कार्यक्रम में दिव्यांग हितग्राही शबनम द्वारा सांसद महोदय को उनकी पेंटिंग भेट की गई। कार्यक्रम में पधारें अथितियो एवं दिव्यांग हितग्राहियों का आभार लक्ष्मणसिंह डिंडोर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनावर द्वारा व्यक्त किया गया। संचालन फुलसिंग नर्गेश ने किया।