ब्रेकिंग
हृदय रोग परीक्षण शिविर संपन्न: 37 बच्चों की जॉच की 19 बच्चों में हृदय रोग संबंधी समस्याएं पाई गई। सिराली के जनकल्याण शिविर में 47 हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया ठग का कारनामा: मृत व्यक्ति ने मेसेज कर हाल चाल पूछा और 30 हजार की डिमांड की! ग्वालियर में आया एक अनो... सुरक्षा बलो से मुठभेड़ मे 4 नक्सली हुए ढेर 1 जवान शहीद !  नक्सलियों के पास मिले आधुनिक हथियार Aaj ka rashifal: आज दिनांक 5 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे जैविक खेती पर एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न ! कलेक्टर ने सर्वाेत्तम कृषक को 25,000 रुपए का जिला स्तरीय प... हंडिया: समावेशी कप 2025 खेल के मैदान पर बदलाव का उत्साह, हरदा । छीपाबड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 1990 मे हुए मर्डर मे 27 साल से हाई कोर्ट को चकमा दे रहा वार... मप्र मे कोहरे की छायी धुंध से दुर्घटनाओं के खतरे बड़े! आगामी 2-3 दिन बाद मौसम में हो सकता है बदलाव हंडिया: हंडिया में समावेशी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ: खेल को खेल की भावना से सभी खिलाड़ी प्र...

खुद को जीवित साबित करने के लिए किसान काट रहे दफ्तरों के चक्कर, DM से कहा- मैं जिंदा हूं, मेरी जमीनें वापस करा दो…

किसान ने कहा कि लेखपाल ने मुझे कागजों में मृत दर्शाकर मेरी जमीन छीन ली

शामली। एक किसान को खुद को जिंदा साबित करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटना पड़ रहा है। डीएम से मिलने पहुंचे किसान ने फरियाद करते हुए कहा कि मैं जिंदा हूं, मेरी जमीनें वापस करा दो। किसान ने कहा कि लेखपाल ने मुझे कागजों में मृत दर्शाकर मेरी जमीन छीन ली है।

- Install Android App -

इस मामले में किसान की फरियाद सुनकर शामली की जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस गलती को जल्द सुधारा जाएगा। कुडाना के रहने वाले किसान जयपाल सिंह डीएम कार्यालय पहुंचे और डीएम से कहा कि ‘मैं जिंदा हूं मुझे जीवित कर दो’। बता दें कि यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना का है। यहां के निवासी वृद्ध किसान जयपाल सिंह मलिक कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम से कहा कि ‘मैं जिंदा हूं, मुझे जीवित कर दो।’

दरअसल, किसान जयपाल सिंह का आरोप है कि गांव में स्थित जमीन चक संख्या 262 को चकबंदी विभाग के लेखपाल और सहायक चकबंदी अधिकारी ने रिश्वत लेकर उसे मृत दिखा दिया। इसके बाद फर्जी विरासत के आधार पर उस जमीन को ग्रामीण सुभाष के नाम कर दिया गया। उस जमीन को सुभाष ने अपने नाम पर होते ही किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। किसान का कहना है कि अब उसके पास न तो जमीन है और न ही वह चकबंदी विभाग के कागजों में वह जिंदा है।

वह कई महीने चकबंदी विभाग व अन्य दफ्तरों के चक्कर काट-काटकर परेशान हो चुका है। किसान जयपाल सिंह ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम जसजीत कौर से मुलाकात की और उनसे मामले की शिकायत की। किसान जयपाल सिंह का कहना है कि मेरी एक बीघा जमीन दूसरे के नाम खसरा खतौनी में चढ़ा दी और मुझे मृत दिखा दिया। इसके बाद वह जमीन बेच दी गई।