ब्रेकिंग
जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast Lado Laxmi Yojana Haryana: महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने ₹2100 

हंडिया : भोपाल में भीम आर्मी की सभा में राजपूत समाज का अपमान करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर करणी सेना ने दिया आवेदन

मकड़ाई समाचार हंडिया। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के द्वारा भोपाल के दशहरा मैदान में 12 फरवरी को एक सभा आयोजित की गई थी। उस सभा को कई लोगों के द्वारा संबोधित किया गया था। वहीं सभा को संबोधित करते हुए लोकेंद्र गुर्जर नामक व्यक्ति द्वारा राजपूत समाज के खिलाफ गलत कहा गया था। जिसके वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से खूब वायरल हुए। इसके बाद करणी सेना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर के द्वारा एक वीडियो के माध्यम से कार्रवाई की मांग करते हुए ऐसे आपत्तिजनक शब्द कहने वाले को लेकर सबक सिखाने की बात कही गई थी। जिसके बाद संपूर्ण प्रदेश में करणी सेना परिवार के द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय थानों में आवेदन दिया जा रहा है।

- Install Android App -

इसी के तहत बुधवार को करनी सेना परिवार तहसील इकाई हंडिया द्वारा थाना हंडिया में लोकेंद्र गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया गया। जिसमें लिखा गया है कि ऐसे गलत शब्दों से राजपूत समाज को आघात पहुंचा है। राजपूत समाज के खिलाफ गलत भाषा का उपयोग करने वाले के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं हुई तो करणी सेना परिवार तथा राजपूत समाज सड़कों पर उतर कर अपने अपमान का उग्र रूप से विरोध प्रदर्शन करेगा। इस दौरान करणी सेना तहसील अध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया, सचिव विक्रम राजपूत, मान सिंह मौर्य,लोकेंद्र सिंह राजपूत, सुरपाल सिंह सोलंकी, योगेश कलम, गजेन्द्र राजपूत, विजय प्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह राठौर, पहलवान सिंह सोलंकी,वीरेंद्र सोलंकी तथा पवन सिंह सहित बड़ी संख्या में करणी सेना परिवार व राजपूत समाज के सदस्य मौजूद थे।