मकड़ाई समाचार ग्वालियर| पड़ाव क्षेत्र की रहने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा को पड़ोस में रहने वाला युवक कई दिनों से परेशान कर रहा था। उसका घर से कॉलेज आते जाते पीछा कर रहा था। बीते रोज तो उसने हद ही पार कर डाली। जब छात्रा ने उसे टोका तो धमकाया, निर्वास्त्र हो गया और धमकी देने लगा। तब छात्रा ने परिवार वालों को पूरी घटना बताई। इसके बाद स्वजन थाने पहुंचे और एफ आई आर दर्ज करवाई।
पड़ाव क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय छात्रा एमकॉम की पढ़ाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों से पड़ोस में रहने वाला घनश्याम बाथम उसका घर से आते जाते पीछा करता था। रोज उसे फॉलो करता था, रास्ते में उस पर अश्लील कमेंट्स करता था। छात्राओं से परेशान थी लेकिन छात्रा ने डर के कारण कुछ नहीं कहा। बीते रोज वह छात्रा से उसका नंबर मांगने लगा छात्रा का हाथ पकड़ने लगा। इस पर छात्रा ने जब उसे टोका और शिकायत करने की धमकी दी। तब सिरफिरा छात्रा को धमकाने लगा। उसने अपने कपड़े उतार दिए और छात्रा के सामने निर्वस्त्र हो गया। इतना ही नहीं चाहता के साथ गलत काम करने तक की धमकी उसने दे डाली। छात्रा डर कर अपने घर भागी और परिवार वालों को पूरी घटना बताइ। इसके बाद परिवार वाले उसे थाने लेकर पहुंचे और एफ आई आर दर्ज करवाई।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |