ब्रेकिंग
चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर

जमना भैया जैसानी की आवाज हरदा की आवाज कही जाती थी, जो आज भी हमारे दिलो मै जिंदा है

मकड़ाई समाचार हरदा। जमना भैया जैसानी वह एक शेर जो गरीब मजदूर किसानों की आवाज बनकर हरदा घंटाघर से दहाड़ता था ,वह आज हमारे प्रेरणा श्रोत है। मीसाबंदी,पत्रकार,किसान मजदूर नेता स्व जमना जैसानी की पुण्यतिथि पर जैसानी चोक पर परिभाओ का सम्मान समारोह व मजदूरों व समाजसेवी द्वारा श्रद्धांजलि सभा की गई। कार्यक्रम मै दीप प्रज्वलित कर से जमना जैसानी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

सर्व प्रथम कन्या पूजन व ब्राह्मण देवताओं को सम्मानित किया गया

स्व जमना जैसानी की स्मृति मै आयोजन मै सबसे पहले कन्या पूजन कर उनके पाव धुलवाए गए और चुनरी उड़ाई गई और उनका आशीर्वाद लिया गया ,कन्या पूजन के बाद ब्राह्मण देवताओं को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया कर आशीर्वाद लिया गया।

अतिथि के रूप मै उपस्थिति रहे
हरदा के वरिष्ठ पत्रकार प्रहलाद शर्मा ,करनी सेना परिवार के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत,नर्मदा भक्त हरीश चौरे,विरेंद नंदवाना,ब्राह्मण समाज के सुनील तिवारी,मनोहरलाल शर्मा,देखन एक दिन के लेखक दुर्गेशनंदन शर्मा,दैनिक वेतन भोगी संघ के शिव सोलांकी, मंडी के प्रदेश आयोजक अनिल वैध उपस्थित रहे। वरिष्ठ पत्रकार प्रहलाद शर्मा ने कहा की जमना जैसानी गरीब मजदूर किसानों के सच्चे हितैषी रहे उन्होंने उनके हक के लिए बड़े बड़े आंदोलन किए,जब जब उन्हें किसी धरना या सभा मै देखा टी आभास हुआ कि जमना भैया पारदर्शी व्यवस्था के पक्षधर है,श्री शर्मा ने उनकी याद मै हर साल समाजसेवी युवाओं के सम्मान के क्रम की सराहना की।करनी सेना के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत ने कहा की जमना काका जैसानी क्षेत्र के ओजस्वी वक्ता के रूप मै आज भी उनकी यादें है जो हमने सुनी है जिन्हे हम आज युवा अपने जीवन मै आगे लेकर हरदा के निर्माण मै अपन योग्यदान दे रहे है ,श्री जैसानी और उनके साथियों ने हरदा का निर्माण किया था और आज हम युवा हरदा के नव निर्माण की प्रतिज्ञा लेते है। मजदूर देना अनिल वैध ने कहा ही दुनिया मैं जो लोग दूसरे के लिए जीते है उसे दुनिया हमेशा याद करती है आए रहेगी,मजदूरों के हक के लिए उनके अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने वाले जमना भैया जैसानी हमेशा दिलो मै है।

युवा समाज की रीड है ,हरदा के समाज के युवाओं के प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया

सम्मान समारोह मै समाज मै सक्रिय युवाओं को सम्मानित किया गया जिसमे आदिवासी समाज के लोकेश कलमे, राठौर समाज से नागेश राठौर ,राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजपूत, जाट समाज के जिला अध्यक्ष राजू रिणवा जाट ,कातिया समाज अजय मंडलेकर,विश्नोई समाज से अनिल विश्नोई,ब्राह्मण समाज से शशांक बादर,कुचबंदिया समाज के शिवा सौदे,विश्वकर्मा समाज से कमलेश विश्वकर्मा,माहेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष डॉ विपुल बांगड़ ,धनगर समाज से रतनदीप धनगर,रजक समाज से विशाल सिंह बघेला को सम्मानित किया ,सभी युवा नेतृत्व ने कहा की हम सब को मिलकर हरदा के लिए काम करना है और जो हमारे बड़े बुजुर्ग ने हरदा का निर्माण किया था उसको आगे बढ़ाते हुए हरदा के नवनिर्माण की जरूरत है।

- Install Android App -

प्रतिभा जिन्हे सम्मानित किया गया ,वह अपने अनोखे कार्य के लिए पहचान बना चुके है

टीम लोकशास्त्रम रोहित सोनी और टीम,यह संस्था ने कला कृति मै वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड्स आफ लंदन मै दर्ज किया गया है,इनके द्वारा 9000 वर्ग फीट महाकालेश्वर मंदिर,माता सीता का एक चित्र बनाता गया जिसकी खासियत लकड़ी के बुरादे से बने होने से वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड्स आफ लंदन मै दर्ज किया गया।रोबिन हुड आर्मी टीम ,यह संस्था शादी ,पार्टी या अन्य जगह जहा खाना बच जाता है उसे कलेक्ट करके गरीब व जरूरत मंद तक पहुंचाते है इसमें अधिकतर युवाओं टीम है जी कार्य कर रही है।

एमआईसी ऑर्गेनाइजेशन ,यह संस्था के मेंबर सब पढ़ने वाले है और यह लोग हर सन्डे के सन्डे गरीब बस्तियों मै जाकर बच्चो को निशुल्क पढ़ाते है और उनकी मादत करते है।

नीतू ठाकुर आर्ट वैल्यू,यह संस्था 10 सालो मै आर्ट के माध्यम से बच्चो को सिखा रही है और हर वर्ष स्टूडेट्स के द्वारा बनाई गई आर्ट प्रदर्शनी के रूप मै लगाई जाती है। जिससे हरदा के लोग के द्वारा सरहनाया जाता है।

मिट्टी की बेटी सानिका पटेल,हरदा जिले की सबसे छोटी उम्र की प्रतिभा है, सानिया पटेल ने बॉलीवुड मूवी नट खट विद्या बालन के साथ काम किया और राजस्थान के नेता हनुमान बेनीवाल भी सानिया पटेल के ओजस्वी भाषण के कायल है। उनकी सभा मै अथिति के रूप मै अपने ओजस्वी भाषण दे चुकी है। वीर तेजाजी रक्त समूह सुदीप बेड़ा टीम,यह संस्था अपने मेंबर्स के माध्यम से हर दिन हफ्ते जरूरत मंद को रक्त उपलब्ध कराते है ,यह संस्था के लोग आजू बाजू के 5 जिले मै है जो निरंतर कार्य कर रहे है।

मोमबत्ती जलाकर मजदूर संगठन व समाजसेवी संगठन ने श्रद्धांजलि अर्पित की गई

मजदूर संगठन सफाई कामगार संघ,नगरपालिका पार्क विभाग,जल प्रदाय नगरपालिका , पीडब्ल्यूडी कामगार,मंडी तवा हम्माल समिति, हाथ ठेला संघ अस्पताल चोक, हम्माल व तुलावटी सहित अनेक समाज सेवी संगठन सर्व ब्राह्मण समाज ,जमना जैसानी फाउंडेशन ब अन्य न श्रद्धांजलि अर्पित की गई।