ब्रेकिंग
पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले...

हरदा: बेनटेक्स के कारोबार से बदले हालात घरेलू महिलाओ की आईकान बनी प्रेमलता सोनी, 30 महिलाओ को भी बनाया आत्म निर्भर

सोने की कीमत जहां उंचाईयों को छू रही है जो मध्यम वर्ग के परिवार से भी दूर हो रहा हैं ऐसे में सोने के आभूषण पहनने का शौक बेनटेक्स ज्वैलरी से पूरा हो सकता हैं।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरदा। हिम्मत हौसला और कुछ नया करने का जुनून इंसान को उसकी मंजिल तक पहुंचा ही देता है। ऐसी ही एक ग्रामीण परिवेश की महिला प्रेमलता सोनी ने आर्थिक स्थिति सुधारने और पति की मदद के उद्देश्य से आज से 17 साल पहले एक छोटा सा बेनटेक्स आभूषण बनाने का कारोबार घर से प्रारंभ किया। अपनी मेहनत और लगन से छोटा सा कारोबार जिले और राज्यो की सीमा को पार कर गया है। खुद की आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ साथ 50 से ज्यादा लोगो को रोजगार देकर उनके परिवार का भी भरण पोषण हो रहा है।

बडे़ बदलाव की छोटी सी शुरुआत ….
हम बात कर रहे है,जिला मुख्यालय से मात्र 10 किमी. दूर ग्राम गहाल की बहू प्रेमलता सोनी जिनका मायका राजस्थान में है। जब वह शादी के बाद अपने ससुराल आई तो वह चूल्हे चौके तक सीमित नही रही। परिवार के हर एक दायित्व को निभाने के साथ ही। इन्होने बेनटेक्स ज्वैलरी का बिजनेस की घर से छोटी सी शुरुआत की। 6 माह तक अहमदाबाद में प्रशिक्षण लिया। और उनकी मेहनत जुनून और परिवार के सहयोग से अपने बिजनेस का विस्तार आश्चर्यजनक तरीके से किया। शहर के राजधानी कालोनी में  शिवदानी बेनटेक्स ज्वैलरी बनाने का इनका कारखाना है। जहां पर कच्चा माल पर कारीगरों के द्वारा सुदर सुंदर आभूषण तैयार किए जाते है।यहां से आभूषणों की पैंकिंग कर आर्डर पर भी भेजे जा रहे है। कारखाने में कर्मचारियों के साथ खुद प्रेमलता और उनके पति संजय सोनी बेटी गुनगुन भी सहयोग करते है।

- Install Android App -

विशेष डिजाईन के आभूषण बनाए जाते हैं

प्रेमलता जी का कहना है हमारे पास सभी प्रकार के ग्राहक होते है जो कम से ज्यादा बजट तक की ज्वैलरी की मांग करते हैं। इसमें कुछ मारवाड़ी गुजराती और महाराष्ट की विशेष डिजाईन ज्वैलरी खरीदना चाहते है तो हम उनकी व्यवस्था भी करते है। हमारे कारीगरों इसमें बहुत मेहनत करते है। आभूषण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर उसका समाधान भी किया जाता है। हमारा उद्देश्य है महिलाओ को कम कीमत में अच्छे से अच्छा आभूषण उनकी पसंद का मिल जाए।

महिलाओ से की अपील
हरदा जिला प्रशासन द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भी उन्हें इस काम को आगे बड़ाने में केंद्र सरकार की योजना अंतर्गत सहयोग मिला है। वही उन्होंने महिलाओ से अपील की है की महिलाएं आज महंगाई के इस दौर में आगे आए और स्वयं आत्म निर्भर बने।

आनलाईन आर्डर पर भेजते माल
आभूषण पूरे देश में जाते है बेनटेक्स ज्वैलरी का बिजनेस छोटी सी शुरुआत से आज विस्तार ले चुका है। बिजनेस के आर्डर जिले के अलावा पूरे देश में अन्य राज्यों से भी मिलते है। अपने बिजनेस के विस्तार के लिए ई-कामर्स बेबसाइट के माध्यम से पूरे देश में कहीं पर भी अपना माल भेजकर मुनाफा कमा रहे है। प्रेमलता सोनी ने बताया कि इस व्यवसाय को प्रारंभ करने से पहले उसका 6 माह का विधिवत प्रशिक्षण अहमदाबाद जाकर लिया।