ब्रेकिंग

हरदा | ‘‘लाडली बहना हितग्राही सम्मेलन’’ के लिये जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित

हरदा : आगामी 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में लाडली बहना हितग्राही सम्मेलन जिले के रहटगांव में संपन्न होगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिये कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 81 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07577-223955 है। नियंत्रण कक्ष के लिये जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान को प्रभारी अधिकारी तथा श्रम निरीक्षक श्री महेन्द्र ठाकुर को सहायक नियुक्त किया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने 18 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक तथा 19 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक ग्रेड-3 श्री विजय शर्मा एवं श्री शिवली सिद्दीकी की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा उन्होने 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक तथा 19 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से रात्रि 8 बजे तक जिला पंचायत हरदा के क्वालिटी मॉनिटर श्रीमती बबीता दीक्षित व श्रीमती सुधा सारदिया की ड्यूटी लगाई है। श्री सिसोनिया ने 18 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक तथा 19 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से हितग्राहियों की वापसी तक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक ग्रेड-3 श्री दीपक खींची तथा सामाजिक न्याय विभाग के समग्र संयोजक श्री अभिषेक साहू की ड्यूटी लगाई है।