ब्रेकिंग
गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल  प्रदेश में ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ आज से शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में बाल सभा, विशेष भोज व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे सिराली : सिराली थाना प्रभारी की कार्यशैली से जनता नाराज, इसी के विरोध में कांग्रेस जनता के साथ मिलकर... हंडिया: हंडिया में अदा हुई ईद की नमाज के लिए सजदे में झुके सैकड़ों सिर, देश में अमन चैन की दुआओं के ... करोड़ों जन्मों के बाद देवी भागवत सुनने का अवसर मिलता है- डॉ.कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री गण गौर पर्व हमारी संस्कृति परम्पराओ का परिचायक गण गौर शिव शक्ति की आराधना का पर्व

65 साल के बुजर्ग ने 7 साल की बच्ची के साथ किया दुराचार, बच्ची चिल्ला न सके उसके मुंह में पॉलीथिन डाल दी

मकड़ाई एक्सप्रेस टीकमगढ़ं। इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है जिसमें 65 साल के बुजर्ग ने 21 अप्रैल को 7 साल की बच्ची के साथ दुराचार किया। बच्ची चिल्ला न सके उसके मुंह में पॉलीथिन डाल दी।दुराचार के बाद बुजुर्ग ने बच्ची को जान से मारने की धमकी दी।बच्ची के साथ हुई हैवानियत का पता परिजनो तब पता चला जब वह दूसरे दिरे बाथरुम गई। जहां उसे तकलीफ हुई तो परिजनो ने पूछा तो रोते हुए उसने पूरी बात बताई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करा दिया है| घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानिए पूरा मामला :-
ये दर्दनाक घटना टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को पीढ़ित बालिका केपरिजनों ने शिकायती आवेदन दिया। जिसमें बताया कि किराना दुकान चलाने वाले 65 साल के बुजुर्ग रामचरण राय ने 21 अप्रैल को उनकी 7 साल की बच्ची का रेप किया है। बच्ची आरोपी की दुकान पर कुछ सामान लेने गई थीण् उसने मौका पाकर बच्ची को दुकान के अंदर खींच लिया और उसके मुंह में पॉलीथिन डाल दी ताकि बच्ची चिल्ला नहीं सके। परिजनों ने बताया कि आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी है|

- Install Android App -

बच्ची ने मां को सुनाई आपबीती
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि घटना का पता उस वक्त चला जब बच्ची को बाथरूम जाना था. उसे उस दौरान कुछ तकलीफ हुई तो मां ने उसका कारण पूछा. मां ने उसके शरीर की जांच की तो उसे मामला संदिग्ध लगा. मां ने उससे प्यार से कारण पूछा तो बच्ची ने आपबीती सुना दी| ये सुनकर मां के होश उड़ गए. महिला ने परिवार को इकट्ठा कर पूरी बताई और फिर सब शिकायत करने थाने आ गए|