उत्तरप्रदेश । योगाचार्य विकास स्वामी को नेशनल योगा वर्ल्ड रिकार्ड में 121 किलो वजन में हैंड स्टेंड पोजिशन में गोल्ड मेडल मिलने पर योगाचार्य विकास स्वामी के निवास स्थान कस्बा करनावल जिला मेरठ उत्तर प्रदेश पर वैष्णव ब्राह्मण संघ व वैश्विक सनातन वैष्णव बैरागी सेवा संगठन और संपूर्ण स्वामी वैष्णव बैरागी समाज कल्याण समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
इसमें मेरठ अलीगढ़ बागपत शामली सोनीपत आदि जिलों से गणमान्य लोग उपस्थित हुए जिसमें पूर्व डीएसपी कालूराम स्वामी राधारानी स्वामी सेंसर पाल स्वामी एडवोकेट डॉ लक्ष्मीनारायणस्वामी केपी स्वामी योगराज स्वामी पवन स्वामी जितेन्द्र स्वामी ,बली स्वामी, देव स्वामी नरेश स्वामी योगराज स्वामी पवन स्वामी करमपाल स्वामी रामवीर स्वामी नीरज स्वामी प्रमोद स्वामी आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए जिसमें वैष्णव ब्राह्मण संघ ने ₹21000 रुपए की प्रोत्साहन राशि भेट कर विकास स्वामी को सम्मानित किया और संपूर्ण स्वामी वैष्णव बैरागी समाज कल्याण समिति की ओर से अजय कुमार स्वामी ने ₹11000 से सम्मानित कि।या तथा वैश्विक सनातन वैष्णव बैरागी सेवा संगठन द्वारा तो फिर पटका पगड़ी पहनाकर विकास स्वामी जी को सम्मानित किया गया।